Responsive Ad

निर्देशक, अभिनेता और कोरियोग्राफर जिसने सलमान के करियर को दी थी जबरदस्त रफ्तार

नई दिल्ली । बॉलीवुड फिल्‍म निर्देशक, अभिनेता और कोरियोग्राफर प्रभु देवा का 47वां जन्मदिन है। उनका जन्म 3 अप्रैल 1973 को मैसूर में हुआ था। उनका बचपन चेन्नई में बीता। प्रभुदेवा बचपन से ही अपने पिता के बेहतरीन डांस से बेहद प्रभावित थे। उनके पिता सुंदरम साउथ की फिल्‍मों में डांस मास्टर के तौर काम किया करते थे। उनके पिता ने ही उन्हें भरतनाट्यम और वेस्टर्न डांस में पारंगत शिक्षा दिलाई।  

par

प्रभुदेवा एक अच्छे डांसर तो थे ही साथ ही वह एक अच्छे एक्टर भी बनना चाहते थे, जिसमे उनके डांस ने उनकी बहुत मदद की। उनकी पहली फिल्म बतौर नृत्य निर्देशक वेत्री विज़्ह थी। वह अपने अब तक के करियर में तकरीबन 100 से ज्यादा फिल्‍मों में कोरियोग्राफी कर चुके हैं।  

par

प्रभु देवा को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कई पुरस्‍कारों से भी नवाजा गया गया है। उनकी बेहतरीन नृत्‍य शैली के लिए उन्हें दो बार राष्‍ट्रीय पुरस्कार भी दिया जा चुका है। आज हम आपको उनके जन्मदिन पर उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारें में बताएंगे, चलिए जानते है...

par

साल 2009 में उनके द्वारा निर्देशित की गई फिल्म वॉन्टेड ने सलमान खान के करियर को जबरदस्त रफ्तार दी थी और इस फिल्म को उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट भी माना जाता है। वहीं जब लोग ये कहने लगे कि प्रभु देवा ने सलमान का करियर ट्रैक पर लाया है तो उन्हें ये बात पसंद नहीं आई। प्रभु देवा ने खुद कैमरे के सामने आकर इस बात से इनकार कर दिया। 

par

प्रभुदेवा ने कहा- 'मैंने वांटेड से उनका करियर नहीं बनाया, बल्कि उन्होंने मेरा बनाया है। वो चाहते तो किसी और भी बतौर निर्देशक ले सकते थे। लेकिन उन्होंने मुझे बॉलीवुड में बतौर निर्देशक डेब्यू करने का मौका दिया'। इसके बाद तो प्रभु देवा ने सलमान खान की तारीफों के पुल ही बांध दिए थे उन्होंने कहा था कि सलमान बहुत मेहनती हैं और काफी हद तक रजनीकांत की तरह हैं, जिनका अलग ही स्टाइल है। 

par

आपको बता दें कि सलमान खान भी प्रभु देवा के साथ काम करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। पिछले साल सलमान और प्रभु देवा की जोड़ी ने 'दबंग 3' दी थी, जो सुपरहिट रही। वहीं इस साल 2020 में भी प्रभु देवा, सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्डेट भाई' में निर्देशक के तौर पर एक और धमाका करने के लिए तैयार हैं। 

यह खबर भी पढ़े:मस्जिदों को बंद करने के समर्थन में जावेद अख्तर, बोले- हां, मैं फतवे की इस मांग का समर्थन करता हूं क्योंकि मुझे...



from Entertainment News https://ift.tt/3azVzFf
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments