Responsive Ad

जन्मदिन के दिन भी परिवार से दूर रही जया बच्चन, लॉकडाउन बना वजह, बेटे और बेटी ने लिखा भावुक संदेश

डेस्क। हर किरदार में अपनी छाप छोड़ देने वाली अभिनेत्री जया भादुड़ी, जो बाद में जया बच्चन बनीं, हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। जया बच्चन ने गुरूवार को अपना 72वां जन्मदिन मनाया। लेकिन देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते हुए 21 दिनों के लॉकडाउन की वजह से जया बच्चन परिवार वालों से दूर पिछले कई दिनों से दिल्ली में फंसी हुई हैं। 

ऐसे में उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी मां को विश करते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है। अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'जैसा कि प्रत्येक बच्चा कहेगा, उसका पसंदीदा शब्द है मां! हैप्पी बर्थडे, मां। हालांकि, आप लॉकडाउन के चलते दिल्ली में हैं और हम यहां मुंबई में लेकिन आप यह जान लें, हम आपके बारे में दिल से सोच रहे हैं। आई लव यू।' इस भावुक पोस्ट के साथ ही अभिषेक ने एक तस्वीर भी पोस्ट की। इसमें उनकी मां जया को मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं।

वहीं जया की बेटी श्वेता बच्चन ने भी सोशल मीडिया के जरिए ही उनको विश किया है। श्वेता ने मां संग अपनी और भाई अभिषेक की एक पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'मैं अपने साथ आपका दिल लेकर चलती हूं। मैं आपके बिना कुछ भी नहीं हूं, मैं जहां जाती हूं आप साथ होती हैं। हैप्पी बर्थडे मम्मा। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।'

बता दें कि जया बच्चन का जन्म 9 अप्रैल 1948 को जबलपुर, मध्य प्रदेश में हुआ। इनके पिता तरुण कुमार भादुड़ी एक मशहूर लेखक और कवि थे। उनकी शुरुआती पढ़ाई लिखाई भोपाल के ही सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में हुई। पिता एक लेखक थे इसलिए घर में माहौल पढ़ाई लिखाई का ही था और अक्सर बातें भी साहित्य और कला की हुआ करती थीं। इसलिए जया का रुझान शुरुआत से ही कला में रहा। उन्होंने सत्यजीत रे की फिल्म 'महानगर' से अपने बॉलीवुड कॅरियर की शुरुआत की। 

यह खबर भी पढ़े: लोगों की इम्युनिटी boost करने के लिए क्‍वारंटीन सेंटर में दिया जा रहा है ये डाइट

यह खबर भी पढ़े: गर्मियों में खत्म हो जाएगा COVID-19 ! जानिए क्या कहती है एक्सपर्ट्स की राय



from Entertainment News https://ift.tt/3edpC7N
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments