अनुषा दांडेकर से ब्रेकअप पर करण कुंद्रा ने की खुलकर बात, कहा- लॉकडाउन के अनाउंसमेंट से पहले...
नई दिल्ली । टीवी एक्ट्रेस अनुषा दांडेकर और करण कुंद्रा के ब्रेकअप की खबर इन दिनों काफी चर्चा में है। लेकिन अब करण कुंद्रा ने खुद सामने आकर मीडिया से कहा है कि वे दोनों अलग नहीं हुए हैं, बस कुछ समय के लिए साथ नहीं रह रहे हैं।
दरअसल, इससे पहले अनुषा दांडेकर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इन सभी खबरों को अफवाह बताया था। अब करण कुंद्रा ने बॉलीवुड टाइम्स को इंटरव्यू देते हुए कहा है- 'पहली बात तो ये कि अनुषा और मैं एक साथ नहीं रहते हैं। हमारे अपने घर हैं और जब हमारा शेड्यूल सही रहता है तो हम कुछ दिनों के लिए साथ रहते हैं। मैं हरियाणा में शूट कर रहा था और लॉकडाउन के अनाउंसमेंट से पहले मुंबई वापस आ गया।
मैं किसी की लाइफ को रिस्क में नहीं लेना चाहता था इसलिए मैंने अपने घर में रहना मुनासिब समझा। हम अलग रह रहे हैं तो बस इसलिए लोगों ने यह सोचना शुरू कर दिया कि हमने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। बता दूं आपको कि हम अभी भी साथ हैं'।
करण ने आगे कहा कि मुझे इन अफवाहों से कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन अनुषा को पड़ता है। वह काफी इमोशनल है। उसी ने मुझे ब्रेकअप की अफवाह फैल रही है, इसके बारे में जानकारी दी। अरे, पहले हमे तो पता चलने दो कि हमारा ब्रेकअप हो गया है।
बता दें अनुषा और करण पिछले 6 साल से रिलेशनशिप में हैं। एक दूसरे को डेट करने के अलावा दोनों बिजनेस पार्टनर्स भी हैं। इसके साथ ही दोनों ने एक साथ रिएलिटी शो ‘लव स्कूल’ होस्ट किया है।
यह खबर भी पढ़े:एप्रन में फोन पर व्यस्त थीं सोनम कपूर, फिर पति आनंद आहूजा ने किया ये काम
from Entertainment News https://ift.tt/2RTk4po
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments