संकट की इस घड़ी में सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोर रहा है शाहरुख खान का खत

नई दिल्ली । कोरोना वायरस महामारी के कारण मौजूदा हालात में देश कई संकटाें का सामना कर रहा है। ऐसे में बॉलीवुड के किंग खान कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में अपने सराहनीय योगदानों के कारण चर्चा में हैं। हाल ही में शाहरुख ने पीएम केयर्स फंड में दान देने के साथ-साथ कई घोषणाएं की थी। जिसके बाद शाहरुख के कार्य की हर कोई सराहना कर रहा है। वहीं अब शाहरुख के द्वारा लिखा खत सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोर रहा है। शाहरुख के इस खत को उनकी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने शेयर कर लिखा-'संकट की इस घड़ी में, यह बेहद जरूरी है कि हम एक-दूसरे की सहायता करें। शाहरुख द्वारा एक भावपूर्ण संदेश है।'

इस खत में शाहरुख ने लिखा-'आज हम ऐसे मुश्किल समय का सामना कर रहे हैं, जिसमें मानवता की उदारता ही सच्ची प्रतिक्रिया हो सकती है। यह हम सभी के लिए एक-दूसरे के साथ आने का वक्त है, ताकि हम आने वाले दिनों का सामना करने के लिए एक-दूसरे को अधिक मजबूत, दयालु और बहादुर बना सकें। यह मुश्किल समय आसानी से बीतने वाला नहीं है। इसे संभालने में वक्त लगेगा, जिससे हम सभी को गुजरना है। साथ ही इस स्थिति से हमे यह समझने को मिलेगा कि खुद की मदद करने में और एक-दूसरे की मदद करने के बीच कुछ अंतर नहीं होता है।

इस महामारी के प्रसार में इससे अधिक साफ बात कुछ भी नही हो सकती कि हम सभी बिना किसी भेद के एक-दूसरे से जुड़े हुए है। इसलिए हम सभी अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार छोटे-छोटे तरीको से एक-दूसरे की मदद कर सकते हैं। हमें उनलोगों के प्रति करुणा करनी चाहिए, जो मुसीबतों और परेशानियों का सामना कर रहे हैं और यही चीज हमे इस महामारी और इस आर्थिक परिणाम में एक पीढ़ी और एक राष्ट्र के रूप में परिभाषित करेगी। हम जिस संकट से गुजर रहे हैं, वह हमारे लिए डरावना और अनजान है। हमारे सामने आने वाली नई चुनौतियों को पार करने का सफर कठिन होगा। ऐसा समय भी आएगा जब सबसे अच्छी सोच का परिणाम गलत होगा और ऐसा वक्त भी आएगा जब हम अनजाने में महत्वपूर्ण समाधान पर पहुंच जाएंगे। मुश्किल की इस घड़ी में हम सभी साहस के साथ हर चुनौती का सामना करने की पूरी कोशिश कर सकते हैं।

एक राष्ट्र के रूप में और देशवासी होने के नाते, यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपना सब कुछ समर्पित कर दे। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगा और मुझे पता है कि आप में से हर व्यक्ति भी ऐसा ही करेगा। सिर्फ एकजुटता के साथ ही, हम इन कठिन और अकल्पनीय दिनों से लड़ने में सक्षम होंगे। हमे मिलकर इसका सामना करना होगा।'

इसके साथ ही शाहरुख ने अपने इस खत में सोशल डिस्टेंसिंग की अपील करते हुए कविता स्वरूप दो पंक्तियां लिखा-'रात के बाद नए दिन की सहर आएगी, दिन नहीं बदलेगा ,तारीख बदल जाएगी। और कृपा करके कुछ दिनों के लिए एक दूसरे से शारीरिक तौर से थोड़ा दूर। ... और दूर। ... और दूर और... दूर।'

शाहरुख का यह खत सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा है। शाहरुख के इस खत पर प्रतिक्रिया देते हुए एक प्रशंसक ने लिखा-'आप असल जिंदगी के नायक हो शाहरुख खान!' वहीं एक यूजर ने लिखा-'भारत की शान शाहरुख खान !' लाखों दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान ने इस खत से पहले इस संकट की घड़ी में अपनी कंपनियों के साथ मिलकर गरीबों को खाना-राशन उपलब्ध करने के साथ-साथ एसिड पीड़ितों की मदद के अलावा और भी कई घोषणाएं की थी। इसके अलावा उन्होंने अपने 4 मंजिले ऑफिस को क्वारंटाइन केंद्र बनाने की पेशकश भी की है। इस संकट की घड़ी में शाहरुख अपने सराहनीय योगदानों से देश में उदाहरण कायम कर रहे हैं।
यह खबर भी पढ़े:Lockdown: यामी गौतम ने बताई कोरोनो वायरस के समय क्या-क्या रखनी चाहिए सावधानियां
from Entertainment News https://ift.tt/3bXyz3s
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments