एक बार फिर एजाज खान ने दिया भड़काऊ बयान, पुलिस ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली । अक्सर विवादों में घिरे रहने वाले अभिनेता एजाज खान के खिलाफ एक और मामले की खबर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को एजाज खान ने एक फेसबुक लाइव किया था। उस वीडियो में उन्होंने कई सांप्रदायिक बातें बोली और भावनाओं को भड़काने का काम किया था। वीडियो में उन्होंने कहा था- चींटी मर जाए मुसलमान जिम्मेदार, हाथी मर जाए मुसलमान जिम्मेदार, दिल्ली में भूकंप आ जाए मुसलमान जिम्मेदार। लेकिन कभी आपने सोचा है कि इन सबके पीछे किसकी साजिश है?
एजाज खान का यह वीडियो काफी वायरल हुआ था और कई लोगों ने उन्हें भड़काऊ बयान के चलते आड़े हाथों लिया था। अब मुंबई पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए एजाज खान को गिरफ्तार भी कर लिया है और उनसे पूछताछ भी की जा रही है।
बता दें कि उनके साथ विवादों का पुराना रिश्ता है। पिछले साल मुंबई पुलिस के नशा निरोधक दस्ते ने उनको नई मुंबई के एक होटल से प्रतिबंधित नशे की दवाईयों का सेवन करते हुए गिरफ्तार किया था। इस मामले में उनको मुंबई हाईकोर्ट से जमानत मिली हुई है। इससे पहले 2016 में एजाज खान पर एक हेयरस्टाइलिश महिला को अश्लील संदेश तथा फोटोज भेजने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। मुंबई की स्थानीय अदालत से इस केस में उनको दस हजार के मुचलके पर जमानत मिली हुई है।
बिग बॉस में भाग ले चुके एजाज खान का शो के अंदर अरमान कोहली के साथ कई बार झगड़ा हुआ था, तो कई बार सलमान खान से भी वे भिड़ने को तैयार हो गए थे। हिंदी और साउथ की फिल्मों में काम करने वाले एजाज खान कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सरकार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर भी विवादों में रहे हैं।
यह खबर भी पढ़े:रामायण में रावण के किरदार के लिए अमरीश पुरी थे पहली पसंद, फिर हुआ कुछ ऐसा...
from Entertainment News https://ift.tt/2VG8hfl
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments