बॉलीवुड में कौन हैं बैड गर्ल, कंगना की बहन रंगोली ने शेयर की फोटो और नाम

नई दिल्ली । बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का जादू चलाने वाली एक्ट्रेस रेखा आज भी करोडो लोगों की पहली पसंद है। फ़िल्मों में अपने किरदारों से निकलकर रेखा ने अपनी वर्सेटिलिटी से लोगों को दीवाना बनाया है। अब कंगना रनौत की बहन रंगोली ने रेखा की एक पुरानी तस्वीर शेयर करके उन्हें बॉलीवुड की बैड गर्ल बताया है।

रंगोली ने रेखा की तस्वीर शेयर करते लिखा, रेखा जी बी टाउन की अल्टीमेट बैड गर्ल क्यों हैं, इसकी याद दिलाने वाली एक तस्वीर। रेखा की इस तस्वीर को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं और दिलचस्प बात यह है कि यूजर्स इसकी तुलना कंगना से कर रहे हैं।

इस तस्वीर पर एक यूजर ने लिखा, मुझे लगा कि यह कंगना की तस्वीर है। रेखा जी लीजेंड हैं। दूसरे यूजर ने लिखा कि पहली नजर में उन्होंने कंगना समझा। कंगना रेखा से काफी मिलती हैं। एक अन्य यूजर ने तो यह सलाह तक दे दी कि कंगना और रेखा को एक फिल्म साथ में करनी चाहिए, जिसमें दोनों मां-बेटी के किरदार निभाएं।
Kangana should try her haircut in dhakad.she looked best in Rangoon short hairs skinny body.i miss that phase.rekha is killing this look.
— kenny (@Warrior93218298) April 8, 2020
वहीं एक यूज़र ने कंगना को रेखा जैसा लुक धाकड़ में अपनाने की सलाह दी। रंगून में उनका शॉर्ट हेयर के साथ स्किनी लुक काफ़ी अच्छा लगा। रेखा इस लुक में क़ातिलाना लग रही हैं।
Kangana says hi pic.twitter.com/XO6kK7YlRd
— Aparna Das (@Aparna__Das) April 8, 2020
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना इस साल जे जयललिता की बायोपिक में नजर आएगी। हाल ही में उनकी फिल्म पंगा रिलीज हुई थी, जिसे काफी पसंद किया गया था। लॉकडाउन की वजह से सभी फ़िल्मों की शूटिंग फ़िलहाल रुकी हुई है और सभी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ अपने घरों में हैं।
यह खबर भी पढ़े:लॉकडाउन में आप घर पर हो रहे हैं बोर, तो जरूर देखें सनी लियोनी की ये बोल्ड तस्वीरें
from Entertainment News https://ift.tt/3e0dZRA
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments