Responsive Ad

साउथ एक्ट्रेस शर्मिला मांड्रे की कार का हुआ एक्सीडेंट, हॉस्पिटल में भर्ती

नई दिल्ली । साउथ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस शर्मिला मंड्रे और उनके मित्र लोकेश वसंत शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। हाई ग्राउंड यातायात पुलिस के अनुसार शर्मिला के चेहरे और हाथ पर चोट लगी हैं, जबकि लोकेश के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है।

s

पुलिस के अनुसार उन्हें वसंत नगर के अंडरब्रिज के पास हुए इस हादसे के बारे में पुलिस कंट्रोल रूम से लगभग रात 3 बजे सूचना मिली थी। इसके कुछ समय बाद पुलिस को कनिंघम रोड पर फोर्टिस अस्पताल की ओर से घायलों भर्ती करने की जानकारी मिली, जिसमें बताया कि 33 वर्षीय शर्मिला मंड्रे और 35 वर्षीय लोकेश वसंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

s

बताया गया कि दुर्घटना जेपी नगर में हुई है। पुलिस को शक है कि दोनों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठा बयान दिया है। हालांकि, दोनों के पास लॉकडाउन के दौरान बाहर आने के लिए कोई पास नहीं था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

s

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रविकांत गौड़ा ने बताया कि हाई ग्राउंड्स थाना अंतर्गत रेलवे अंडर ब्रिज के पास जगुआर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी । घटना के बाद वहां पहुंचे दो लोगों ने लोकेश वसंत और शर्मिला मांद्रे को चुनिनघम रोड पर फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की और ज्यादा जानकारी देते हुए गौड़ा ने कहा, 'हमने खुद ही मामला दर्ज किया है। लॉकडाउन लागू है। हम जांच कर रहे हैं कि लॉकडाउन का उल्लंघन कर वे कैसे निकले। वे मौज मस्ती के लिए निकले थे, यह अक्षम्य अपराध है। हमने उनके खिलाफ एनडीएमए कानून के तहत कार्रवाई शुरू की है।'

यह खबर भी पढ़े:भोपाल में आठ और इंदौर में 16 नये कोरोना संक्रमित मिले, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 193



from Entertainment News https://ift.tt/3dVJ6xF
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments