मस्जिदों को बंद करने के समर्थन में जावेद अख्तर, बोले- हां, मैं फतवे की इस मांग का समर्थन करता हूं क्योंकि मुझे...
नई दिल्ली । दुनिया में इन दिनों कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए सरकार नए-नए तरीके निकाल रही है। वही भारत में 21 दिन का लॉकडाउन जारी है। हर राज्य की सरकार इस लॉकडाउन को सक्सेसफुल बनाने में अपनी पूरी ताकत लगा रही है। इसी बीच हाल ही में निजामुद्दीन में तबलीगी जमात द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम से कम से कम 7,600 भारतीय और 1,300 विदेशी लोगों के जुड़े होने की जानकारी सामने आई है।
इस बारे में हाल ही में अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष ताहिर महमूद ने कहा था है कि जब तक कोरोनावायरस संकट है तब तक सभी मस्जिदों को बंद करने के लिए फतवा दें। उनके इस बयान पर मशहूर गीतकार जावेद अख्तर की प्रतिक्रिया सामने आयी है।
Fathwa is the order of the day for Ummah's even in democratically elected government. What a thought @Javedakhtarjadu Ji, have declared India as Sharia Country or is this the aim of your Ummah's https://t.co/8QLsTKEKfF
— Anil Uniyal (@anilkumaruniyal) April 2, 2020
जावेद अख्तर ने ट्वीट कर लिखा है कि 'हां, मैं फतवे की इस मांग का समर्थन करता हूं, इसलिए नहीं क्योंकि मुझे उनके मार्गदर्शन की जरूरत है। लेकिन मैं यह जानना चाहता हूं कि इस मुद्दे पर उनका स्पष्ट रुख क्या है। न ज्यादा न कम'। जावेद अख्तर के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Tahir Mehmood Saheb an scholar n the Ex chairman of the minority commision has asked Darul ulum Deoband to give a Fatwa to close all the mosques till corona crisis is there. I totally support his demand If Kaaba n the mosque in Madina canbe closed down why not Indian mosques
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) March 30, 2020
इससे पहले भी अख्तर ने इस संबंध में ट्वीट किया था, "ताहिर महमूद साहब एक विद्वान और अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष ने दारुल उलूम देवबंद से कहा है कि जब तक कोरोना संकट है तब तक सभी मस्जिदों को बंद करने के लिए फतवा दें। मैं उनकी मांग का पूरी तरह से समर्थन करता हूं। अगर काबा और मदीना में मस्जिदों को बंद किया जा सकता है तो भारतीय मस्जिदों को क्यों नहीं।"
बताया जा रहा है कि तब्लीगी जमात के मौलाना साद का एक कथित ऑडियो भी सामने आया है। इसमें वह आपत्तिजनक बयान देते हुए सुनाई देते हैं। वह कहते हैं-'मरने के लिए मस्जिद से अच्छी जगह नहीं हो सकती।'
यह खबर भी पढ़े:पीएम केयर्स फंड में करिशा कपूर ने किया दान, बोली- आप भी प्लीज डोनेट करें...
from Entertainment News https://ift.tt/2UDQ7vt
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments