कॉमेडियन जानी लिवर ने कोरोना वायरस को दी धमकी, वायरल हुआ वीडियो
मुंबई। कॉमेडियन जॉनी लीवर कोरोना वायरस प्रकोप के बीच लोगों के मूड को हल्का करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने हाल में ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मजेदार अंदाज में कोरोना वायरस को चेतावनी देते हुए दिखाई दे रहे हैं। जॉनी ने लिखा-'कोरोना को चेतावनी।' साथ ही हैशटैग हमहिन्दुस्तानी, इंडियाफाइटर्सकोरोना, घरबैठोइंडिया और कोविड19 लगाया।
वीडियो में वह कहते हुए नजर आ रहे हैं-'ओए कोरोना, अब निकलेगा तेरा रोना… भागेगा तू कोरोना मांगेगा न पानी, इंडिया में घुसने की तू जो कर बैठा नादानी, तेरी मरेगी नानी, हम हिंदुस्तानी… घर में रहकर तुझको हम तो दूर भगाएं, तू बाहर ही सड़ जाए तेरे हाथ न आएं। कुचल के रख दें, मसल के रख दें, रहे न कोई निशानी, हम हिंदुस्तानी हम हिंदुस्तानी.. तेरी मरेगी नानी,कोरोना.. हम हिंदुस्तानी।'
सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है। जॉनी लीवर के प्रशंसकों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक ने लिखा-'हा हा हा। सुपर सर।' वहीं एक अन्य ने लिखा-'एक अभिनेता, इसने मुझे बहुत हंसाया।' वहीं एक यूजर ने लिखा-'वीडियो के लिए धन्यवाद सर, आप महान हैं।' एक अन्य ने लिखा-'एक नम्बर! जॉनी भाई।' एक यूजर ने लिखा-'अच्छा, हमें हंसाने के लिए बहुत धन्यवाद सरजी।'
वहीं दूसरे ने लिखा-'बिल्कुल सही बोला। अब कोरोना को रोना आ जाएगा ये सुन के।' एक अन्य ने लिखा-'इस्ट और वेस्ट..जॉनी लीवर इज वेस्ट।'देशभर में चल रहे लॉकडाउन के बीच जॉनी लीवर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वह अपनी पोस्ट और वीडियो के जरिए फैंस को कोरोना वायरस से सावधान रहने और घर में रुकने की सलाह दे रहे हैं।
एक दौर में जॉनी लीवर हर फिल्म की जान होते थे। आज भी जॉनी लीवर ने अपनी मौजूदगी कम नहीं होने दी है। 62 वर्षीय जॉनी लीवर का कॉमेडी अंदाज से भरा हर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनकी बेटी जैमी लीवर भी अपने पिता के नक्शेकदम पर चल रही है। जैमी लीवर एक स्टैंडअप कॉमिडियन हैं।
यह खबर भी पढ़े: Lockdown के बीच Jio यूजर्स के खुशखबरी, अब दूसरे number पर रिचार्ज करने से मिलेगा जबरदस्त कमीशन, जानिए कैसे उठाये लाभ
यह खबर भी पढ़े: Lockdown के बीच ये टेलीकॉम कंपनी दे रही है शानदार कैशबैक, जानिए कैसे उठाये लाभ
from Entertainment News https://ift.tt/2XsItpK
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments