अमिताभ बच्चन बोले- खबरदार बाहर न निकलो, वरना 'कोरोना' का 'नारोको' हो जाएगा
देश में कोरोनावायरस महामारी के संकट के बीच अमिताभ बच्चन न केवल घर में रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं। बल्कि लगातार अपने फैन्स को इसके प्रति जागरूक भी रहे हैं। गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 1:58 बजे एक बार फिर उन्होंने ट्वीट कर लोगों से घर में रहने की अपील की और बहुत ही रोचक अंदाज में इसके पीछे की वजह समझाई।
अमिताभ ने लिखा है, "खबरदार, बाहर न निकलो। इस कमबख्त कोरोना को उल्टा मत पड़ने दीजिए। नहीं-नहीं....आप मेरी बात नहीं समझ रहे हैं। कोरोना को उल्टा पढ़िए...हो जाएगा नारोको।"
अपनी फिल्म के गाने से दिया डॉक्टर्स को ट्रिब्यूट
अमिताभ ने एक अन्य ट्वीट में एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक डॉक्टर धरती को अपने कंधों पर उठाए नजर आ रहा है। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा है, "सारी दुनिया का बोझ हम उठाते हैं। मेरा गाना फिल्म 'कुली' से।" गौरतलब है कि कोरोना के कारण जहां पूरी दुनिया घरों में कैद हैं। वहीं, डॉक्टर्स अपनी जान की परवाह किए बगैर अस्पतालों में मरीजों का ध्यान रख अपना कर्तव्य निभा रहे हैं।
##Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39G75Oa
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments