Responsive Ad

रामानंद सागर के बाद रामायण पर फिल्म बनाएंगे नितिश तिवारी, 400 करोड़ का होगा खर्च!

नई दिल्ली | कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में पीएम मोदी द्वारा 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया था। ऐसे में सभी अपने घरों में कैद हैं, यहां तक कि सीरियल्स और फिल्म की शूटिंग भी रोक दी गई जिसके बाद दर्शकों ने डिमांड रखी कि रामानंद सागर की ‘रामायण’ (Ramayan) को फिर से दिखाया जाए। जिसके बाद दूरदर्शन पर इसे रिलीज किया गया और इसने टीआरपी के पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। शायद इसी को देखते हुए अब इसपर फिल्म भी बनने जा रही है।

डायरेक्टर नितेश तिवारी पिछले साल से ही रामायण फिल्म पर काम कर रहे हैं लेकिन लॉकडाउन के चलते इसे रोक दिया गया था। हालांकि दर्शकों का रामायण का उत्साह देखने के बाद दंगल डायरेक्टर ने प्रोड्यूसर मधु मंतेना के साथ मिलकर फिल्म पर काम शुरू कर दिया है। इसकी जानकारी खुद नितिश तिवारी ने हाल ही में दी है। उन्होंने इस फिल्म से जुड़ी और भी कई बातें साझा की हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3bQGOya
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments