मिलिंद सोमन की मां और पत्नी का वीडियो वायरल, मिलिंद ने लिखा-28 और 81! हर उम्र में फिट रहें

नई दिल्ली । सुपरमॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमन की 81 वर्षीय मां ऊषा सोमन और उनकी बीवी अंकिता कुंवर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मिलिंद की मां अपनी बहू से लंगड़ी टांग का कॉम्पटीशन कर रही हैं। मिलिंद और अंकिता फिटनेस को लेकर काफी मेहनत करते हैं।

मिलिंद सोमन लॉकडाउन के दौरान अपने परिवार के साथ घर में हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े हैं। वीडियो को शेयर करते हुए मिलिंद ने लिखा-'28 और 81! हर उम्र में फिट रहें। #माईगर्ल्स अंकिता और ऊषा।'
28 साल की अंकिता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा-'सभी के जीवन में बहुत मजा और हंसी है। जीवन का आनंद लेना है, न कि केवल सहन करना है। यदि मैं किसी दिन 80 वर्ष की आयु तक जीवित रहती हूं, तो मेरी एकमात्र इच्छा है कि आप जैसे भी हों फिट रहें। आप कई और प्रेरणा दे सकते हैं।'

वीडियो में अंकिता शर्ट्स में नजर आ रही है, वहीं उनकी सास साड़ी पहनी हुई है। इस वीडियो को कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने लाइक किया है, वहीं मिलिंद द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने लिखा-'ओह, आंटी और के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। 54 वर्षीय मिलिंद सोमन और अंकिता कुंवर ने चार साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद वर्ष 2018 में शादी की थी। अंकिता मिलिंद सोमन से 26 साल छोटी हैं।

यह खबर भी पढ़े:संकट की इस घड़ी में सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोर रहा है शाहरुख खान का खत
from Entertainment News https://ift.tt/2RfdEkc
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments