Responsive Ad

बाहुबली 2:द कॉन्क्लूज़न के 3 साल पूरे होने पर प्रभास ने शेयर किया बेहद खास पोस्ट, बोले- ये मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी फिल्म

नई दिल्ली । साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ब्लॉकबास्टर फिल्म 'बाहुबली 2:द कॉन्क्लूजन' की रिलीज को आज तीन साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में प्रभास, अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया और राणा दग्गुबाती जैसे कई शानदार कलाकार मुख्य भूमिका में थे। फिल्म बाहुबली को दो भागों में बनाया गया है। इस फिल्म का निर्देशन साउथ सिनेमा के दिग्गज निर्देशक एस एस राजामौली ने किया था। फिल्म के तीन साल पूरे होने पर अभिनेता प्रभास ने सोशल मीडिया पर बेहद खास पोस्ट साझा की है जिसकी काफी चर्चा हो रही है। 

Bahubali 2

उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर बाहुबली के सेट से जुड़ी एक तस्वीर को साझा किया है। इस तस्वीर में उनके साथ बाहुबली के खलनायक राणा दग्गुबाती और निर्देशक एस एस राजामौली नजर आ रहे हैं। तस्वीर में प्रभास बाहुबली की ड्रेस में जबकि राणा दग्गुबाती भल्लालदेव की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए प्रभास ने बेहद खास पोस्ट लिखा है। इस पोस्ट में उन्होंने बाहुबली की पूरी टीम और फैंस का शुक्रिया अदा किया है। 

Bahubali 2

प्रभास ने पोस्ट में लिखा, 'बाहुबली 2 केवल एक फिल्म नहीं थी बल्कि पूरे देश का प्यार था। साथ ही ये मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी फिल्म भी थी। मैं अपने फैंस, टीम और निर्देशक एस एस राजामौली का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने ये यादगार फिल्म बनाई। बाहुबली फिल्म के तीन साल पूरे होने और मुझे जो भी प्यार मिला है, उसके लिए मैं काफी खुश हूं'। सोशल मीडिया पर प्रभास का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। 

Bahubali 2

बाहुबली 2 साल 2017 में 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। कमाई के मामले में आज भी कई फिल्में बाहुबली का रिकॉर्ड तोड़ने में नाकाम रहीं हैं। इस फिल्म ने केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी शानदार कमाई की। यह भारतीय सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में से एक है। 

यह खबर भी पढ़े: Lockdown: बिग बॉस 2 के विनर ने घर की छत पर लिए 7 फेरे, शादी में खर्च की राशि पीएम केयर्स फंड में की दान



from Entertainment News https://ift.tt/3f0dnvU
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments