Responsive Ad

.. तो इसलिए करीना ने किया अंग्रेजी मीडियम में काम, जानकार आप भी हो जाएंगें SHOCKED

नई दिल्ली । इरफान खान, करीना कपूर खान, डिंपल कपाड़िया, राधिका मदन, रणवीर शौरी, किकू शारदा और दीपक डोबरियाल स्टारर फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' बड़े पर्दे पर 13 मार्च को रिलीज होगी। इस फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है। इसमें कॉमेडी और इमोशन का जबरदस्त तड़का है, जिसे सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला। फिल्म में राधिका मदन इरफान की बेटी की भूमिका है। वहीं फिल्म में करीना कपूर पुलिस अफसर की भूमिका में है। 

???????? ??????

वही हाल ही में फिल्म की एक्ट्रेस करीना का कहना है कि, ''फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के लिए उन्होंने इसलिए हामी भरी क्योंकि वह फिल्म के मुख्य अभिनेता इरफान खान संग काम करना चाहती थीं। मुझे इरफान जैसे एक बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता के साथ काम करने का मौका मिला और मेरे ख्याल से यह मेरे लिए बेहद सम्मानजक है।”

???????? ??????

इससे पहले करीना ने अपने को स्टार इरफान खान व फिल्म को लेकर मीडिया से बातें की हैं। भारत टाइम्स से बात करते हुए करीना कपूर ने कहा, 'ये फिल्म बहुत खास है क्योंकि मैंने इरफान को छोड़कर सभी खान के साथ कार्य किया है। जब मुझे ये मौका मिला, तो मैंने तुरंत हां कर दिया। वह एक शानदार कलाकार हैं व कमाल के एक्टर हैं। जो शॉट के दौरान उनकी ऊर्जा होती है वो कमाल है। कई सीन करने के बावजूद उनका आत्म-विश्वास कायम था। मैं इस शानदार टीम का भाग होने पर गौरवांवित हूं'। 

???????? ??????

अंग्रेजी मीडियम के बारें में बात करें तो फिल्म में बेटी के सपने पूरे करने के लिए एक पिता के संघर्षों को बखूबी दिखाया जायेगा। यह फिल्म 2017 में आई फिल्म 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है। फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के निर्देशक होमी अदजानिया हैं और इसे दिनेश विजान और जियो स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। 

???????? ??????

यह खबर भी पढ़े:यूट्यूब पर होली के ये सुपरहिट गाने कर रहे ट्रेंड, VIDEO देख आप भी रंग जायेंगे Holi के रंगों में...

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/2xo2J0H
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments