Responsive Ad

Nagin 4 के सेट से लीक हुआ वीडियो, बा के साथ नजर आई रश्मि देसाई

नई दिल्ली । टीवी जगत की मशहूर निर्माता एकता कपूर का शो नागिन 4 इन दिनों दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। इस शो में ढेरों ट्विस्ट आ रहे हैं। अब खबर हैं कि रश्मि देसाई नागिन 4 में अहम किरदार निभाएंगी। सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई का फर्स्ट लुक लीक हो गया है। 

rashmi

सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई का एक वीडियो और फोटो वायरल है। जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो नागिन 4 की शूटिंग के दौरान का है। रश्मि ने शो की शूटिंग शुरू कर दी है। ये होली सीक्वेंस की शूटिंग है। जिसमें रश्मि देसाई बा के साथ नजर आ रही हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

What’s #rashmidesai doing for holi?? #naagin #comingsoon

A post shared by Mukta Dhond (@muktadhond) on

अब ऐसा कहा जा रहा है कि रश्मि देसाई नागिन 4 में नयनतारा (जैस्मिन भसीन) को रिप्लेस करेंगी। अब शो में रश्मि जैस्मिन के रोल में दिखेंगी या कोई नया कैरेक्टर बनकर शो में एंट्री मारेंगी, इस पर फिलहाल अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। 

rashmi

बता दें की बिग बॉस 13 के घर में रश्मि देसाई काफी सुर्खियों में रही थी। उनकी निजी जिंदगी में अरहान खान के साथ समीकरण का मामला भी काफी सुर्खियों में रहा था. मगर शो के होस्ट सलमान खान ने अरहान खान की पूर्व की जिंदगी का खुलासा कर सनसनी मचा दी थी। जिसके बाद रश्मि देसाई ने शो पर ही अरहान खान के साथ अपने ब्रेक अप का एलान कर दिया था। 

rashmi

यह खबर भी पढ़े:इन 3 स्टार्स को अपने स्वयंवर पर बुलाएंगी तमन्ना, ऋतिक के लिए तोड़ देगी नो किसिंग पॉलिसी

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/2W4UgcZ
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments