JAMES BOND पहली बार इस फिल्म में USE करेंगे NOKIA 5G
नई दिल्ली। आपकी जानकारी हेतु बता दें कि James Bond की फिल्मों में अक्सर जो गैजेट्स एवं कारें बताई जाती हैं वो प्रत्येक आदमी हेतु सपने की तरह हो जाती हैं। किन्तु आपको बता दें कि James Bond सीरीज की फिल्म No Time To Die की बात करें तो इस फिल्म में जेम्स बॉन्ड नोकिआ का पहला 5G फोन इस्तेमाल करते हुए दिखाई देंगे।
कुछ ही दिन पहले HMD Global ने James Bond सीरीज संग हाथ मिलाया है एवं इसी के अंतर्गत Nokia 5G फोन पूर्व बार इस फिल्म में ही दिखाई देने वाले है। वहीं, कंपनी ने ये ऐलान किया है कि वो 90 सेकंड्स का एक कमर्शियल 8 मार्च को लाएगा जिसमें Nokia के नए स्मार्टफोन की झलक नजर आएगी।
इसमें Lashana Lynch दिखाई देने वाली हैं जो फिल्म में एजेंट नाओमी की भूमिका अदा कर रही हैं। वो इस कमर्शियल में अपने मिशन को पूरा करने हेतु Nokia के 5G फोन की सहायता लेती हुई दिखाई देगी। इतना ही नहीं, फिल्म के एक दृश्य में स्वयं जेम्स बॉन्ड भी यह फोन उपयोग करते हुए दिखाई देंगे।
जानकारी के मुताबिक, James Bond की फिल्म में Nokia 7.2 और Nokia 3310 भी दिखाई देने आने वाले हैं। ये फिल्म 12 नवंबर को बड़े पर्दे पर आएगी। वहीं, Nokia 5G फोन 19 मार्च को लंदन में लॉन्च होने वाला है। जानकारी के मुताबिक, हाल ही में HMD Global के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकास ने इसे लेकर एक ट्वीट शेयर किया था जिसमें इसकी हिंट प्रदान की थी।
यह खबर भी पढ़े:SAMSUNG के इस स्मार्टफोन पर मिल रही बंपर छूट, कीमत जानकर होंगे खुश
जयपुर में प्लॉट मात्र 289/- प्रति sq. Feet में बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2IujPfn
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments