Responsive Ad

असीम रियाज़ की गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना का टिवटर अकाउंट हुआ ' Hack ', ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली। मशहूर पंजाबी सिंगर और टीवी शो ‘बिग बॉस 13’ ( Bigg Boss 13 ) की एक्स कंटेस्टेंट हिमांशी खुराना ( Himanshi Khurana ) का टविटर अकाउंट हैक हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘कोई मेरे ट्विटर के साथ कुछ कर रहा है। इससे क्या हो जाएगा, इतनी इनसिक्योरिटी? थैंक्यू सो मच इतना टाइम दे रहे हो कि ट्विटर हिमांशी बंद हो डाए। बेवजह हेट फैल हो। ये बताओ अब सुकून मिला की नहीं।‘

बता दें हिमांशी खुराना पंजाब में बतौर सिंगर काफी फेमस है लेकिन टीवी शो बिग बॉस में उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई। शो में उन्होंने वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री ली थी। बिग बॉस के घर में उन्हें असीम रियाज़ ( Asim Riyaz ) से प्यार हो गया। जिसके चलते वो काफी सुर्खियों में आ गई थी। बता दें हाल ही में हिमांशी और असीम का एक नया वीडियो सॉन्ग ( Tu Kalla Hi Sohna ) भी रिलीज़ हुआ है। जिसे बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) ने गाया है। इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WHKcH0
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments