Corona virus: देश की मदद के लिए आगे आए बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स, दान में दी इतनी राशि

नई दिल्ली । पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की अपील का असर दिखने लगा है। कोरोना वायरस से लड़ने में मदद के लिए व्यापारी से लेकर उद्योगपति और समाज के लोगों ने अपने सामर्थ्य के अनुसार अशंदान पीएम केयर्स फंड में देना शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में कोविड-19 से लड़ाई में पीएम के हाथ को मजबूत करने को लेकर जिंदल स्टील समूह ने पीएम केयर्स फंड में रविवार को 100 करोड़ रुपये दान दिया है।
वही दूसरी तरफ बॉलीवुड स्टार्स भी दान देने में पीछे नहीं रहे है। अभिनेता अक्षय कुमार ने पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपये दान किये है। वरूण धवन ने 55 लाख और ऋतिक रोशन ने BMC को 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद की है। कपिल शर्मा ने इससे पहले 50 लाख रुपए पीएम राहत कोष में डोनेट किये और सव्यसांची ने 15 करोड़ दिए है।
इस लिस्ट में राजकुमार राव का भी नाम जुड़ गया है। राजकुमार राव ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। उन्होंने लिखा, 'ये वक्त कोरोना वायरस के खिलाफ प्रशासन के साथ खड़े होकर इसका सामना करने का है। मैंने अपनी तरफ से थोड़ा बहुत कर दिया है'।
शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुद्रा ने 21 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में दान दिए हैं। मनीष पॉल ने कोरोना वायरस पीड़ितों की मदद के लिए 20 लाख रुपये दान दिए हैं, वहीं टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने भी 10 लाख दान किया। टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने 12 करोड़ रुपये दान किए हैं। उन्होंने पीएम केयर्स फंड में 11 करोड़ रुपये और महाराष्ट्र सीएम फंड में 1 करोड़ रुपये दान किए हैं। वहीं सिंगर गुरु रंधावा ने भी 20 लाख रुपये दान किये। वही सलमान खान भी मजदूरों और उनके परिवार की दैनिक जरुरतों का खर्च उठाएंगे।
इसके अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स भी अपनी-अपनी तरफ से देश की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अभिनेता पवन कल्याण ने 2 करोड़ रुपए, महेश बाबू ने 1 करोड़ रुपए, चिरंजीवी ने 1 करोड़ रुपए, राम चरण तेजा ने 70 लाख रुपए, रजनीकांत ने 50 लाख रुपए, कमल हासन ने अपने घर को पीड़ितों के लिए अस्थायी अस्पताल बना दिया।
यह खबर भी पढ़े:शिल्पा शेट्टी और उनके पति राजकुंद्रा ने पीएम केयर्स फंड में दान किए इतने रुपए
from Entertainment News https://ift.tt/3bBMYC5
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments