कोरोना लॉकडाउन: कल से दूरदर्शन पर फिर से होगा रामायण का प्रसारण
नई दिल्ली। जनता की मांग पर शनिवार 28 मार्च से 'रामायण' का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा। पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे प्रसारित होगा ।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट करके कहा, ' जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से 'रामायण' का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा। पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा।'
जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से 'रामायण' का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा। पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा । @narendramodi
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) March 27, 2020
@PIBIndia@DDNational
बता दें कि 21 दिनों के लॉकडाउन की वजह से लगातार रामायण के दोबारा प्रसारण की मांग उठाई जाती रही थी। पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर दर्शक लगातार रामायण को एक बार फिर से दूरदर्शन पर प्रसारित करने की मांग कर रहे थे।
कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 724
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 724 हो गई है। इस वायरस के कारण अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है। 45 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 88 मामले बढ़े। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 130 हो गई है। वहीं, दिल्ली में यह संख्या 37 है।
- हरियाणा में 30, कर्नाटक में 57, केरल में 118, राजस्थान में 41, तमिलनाडु में 27, तेलंगाना में 44, पश्चिम बंगाल में 11, छत्तीसगढ़ में 6 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
यह भी पढ़े: मशहूर चित्रकार, लेखक सतीश गुजराल का 94 वर्ष की आयु में निधन
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/3bxwBXh
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments