विदेश से लौटते ही अनुपम खेर की एयरपोर्ट पर हुई मेडिकल जांच, खुद को किया आइसोलेट

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के आने के बाद सभी को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। कई बॉलीवुड सितारें घरों में ही है तो कई सितारें विदेश से वापिस लौटे है। हाल ही में अभिनेता अनुपम खेर शुक्रवार को अमेरिका से लौटे हैं। कोरोना वायरस को लेकर एयरपोर्ट पर उनकी मेडिकल जांच की गई, जिसमें वे नेगेटिव पाए गए।

उन्होंने पीटीआई को बताया 'मैं बस अभी आया हूं और एयरपोर्ट पर टेस्ट भी करवाया, जहां मुझे क्लीन चिट दिया गया, लेकिन मैं घर पर सेल्फ आइसोलेशन में रहूंगा। उन्होंने अपने भारत लौटने की खबर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दी है। वीडियो में वे एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं और उन्होंने मास्क लगा रखा है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस को लेकर काफी सावधानियां बरती जा रही हैं।

अनुपम खेर अपनी अपकमिंग टीवी सीरीज न्यू एम्स्टर्डम की शूटिंग के लिए पिछले कुछ महीने से न्यूयॉर्क में थे। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से शूटिंग रोक दी गई है। अनुपम के को-स्टार डेनियल डे किम ने गुरुवार को बताया था कि उन्हें कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया था।
उन्होंने हाल ही में ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि हमारे देश में माता-पिता बच्चों को बचपन से ही हाथ धोने और जूते घर के बाहर उतारने की नसीहत देते रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को मिलकर इस खतरनाक वायरस को हराने की बात कही।
यह खबर भी पढ़े:अक्षय कुमार ने लोगों की जमकर लगाई क्लास, बोलें- कोरोना वायरस छुट्टी पर नहीं है
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/33yGssW
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments