Responsive Ad

निर्भया केस: दोषियों को फांसी दिये जाने पर बॉलीवुड सितारों ने दी अपनी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली । निर्भया के चारों दोषियों को आज सुबह 5.30 बजे तिहाड़ जेल में फांसी दी गई। इसके चलते पूरे देश में खुशी की लहर है। दोषियों को फांसी दिये जाने पर बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। 

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने ट्वीट कर कहा, 'मां के धैर्य और सहनशक्ति को इंसाफ मिल गया है। आखिरकार न्याय हुआ'। 

तापसी पन्नू ने लिखा- ''आख़िर हो गया। मुझे उम्मीद है कि सालों बाद माता-पिता को कुछ अच्छी नींद आएगी। उनके लिए यह एक लम्बी लड़ाई रही है।''

रितेश देशमुख ने लिखा- 'निभर्या के माता पिता, उनके दोस्तों के साथ मेरी संवेदना है. समय जरूर लगा लेकिन न्याय हुआ है'।

प्रीति ज़िटा ने कहा- ''अगर निर्भया केस के दोषियों को 2012 में ही फांसी मिल जाती तो महिलाओं पर होने वाले अपराध कम हो सकते थे। क़ानून का डर अपराधियों को काबू में रखेगा। सावधानी इलाज से हमेशा बेहतर होती है। यही वक़्त है कि भारत सरकार ज्यूडिशियल रिफॉर्म्स पर ध्यान दे।'' 

आपको बता दें कि साल 2012 साल में दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में चलती बस में 23 वर्षीय पैरा-मेडिकल छात्रा के साथ 6 दरिदों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। निर्भया को इलाज के लिए देश से बाहर भी ले जाया गया, लेकिन वह नहीं बच पाई। इस झकझोर देने वाली घटना के बाद पूरा देश सड़कों पर उतर आया था। लेकिन आखिरकार निर्भया गैंगरेप के दोषियों को सुबह दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी दिए जाने के बाद बलिया में निर्भया के गांव में जश्न शुरू हो गया है। 

यह खबर भी पढ़े:कामसूत्र : द टेल ऑफ लव की एक्ट्रेस को भी हुआ कोरोना वायरस

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/2QzmUj0
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments