कनिका का समर्थन करने आगे आई ये एक्ट्रेस, बोलीं- दयालु बनें, वह बीमार हैं

नई दिल्ली । बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर हाल ही में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई है। इसलिए वह लखनऊ में कॉरन्टाइन हैं और अच्छी मेडिकल केयर के बीच उनका इलाज चल रहा है। लेकिन कनिका को उनके बर्ताव के लिए ट्रोल कर रहे हैं तो वहीं कुछ उनके समर्थन में उतर आए हैं।

इसी बीच कनिका के समर्थन में अभिनेत्री मिनी माथुर सामने आई है। उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'कनिका कपूर को निजी तौर पर नहीं जानती। इतना जरूर है कि कोई अपने बच्चों और माता-पिता की जान जानबूझकर खतरे में क्यों डालेगा? क्या मुझे लगता है कि वह गैर जिम्मेदार और बीमार थी? हां। क्या वह अपराधी और अनैतिक है? नहीं।'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'यह एफआईआर विच हंट जैसी है। दयालु बनें, वह बीमार हैं।' बता दें कि मिनी माथुरी फिल्म निर्देशक कबीर खान की पत्नी हैं। इसके साथ ही मिनी माथुर ने ट्रोल्स की कड़ी निंदा करते हुए उन्हें गोबर पर भिनकने वाली मक्खी बताया।

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोविड-19 संक्रमित लोगों की संख्या हर दिन तेजी से बढ़ रही है। अब यह आंकड़ा 417 पहुंच चुका है और अब तक आठ लोगों की जान जा चुकी है।

यह खबर भी पढ़े:'द बिग बुल' में अभिषेक बच्चन के साथ नजर आएगी ये खूबसूरत एक्ट्रेस
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2Ucc18N
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments