पीरियड्स आज भी एक ऐसा मुद्दा है जिस पर लोगों की पुरानी सोच अब भी बरकरार: भूमि
नई दिल्ली । आज भी भारत के कई क्षेत्रों में माहवारी के चलते बच्चियां स्कूल जाना बंद कर देती हैं और इसी विषय पर जागरूकता फैलाने के लिए अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और तनाज ईरानी आएगी आये है। इन दोनों एक्ट्रेस ने कहा कि इस बात पर खुलकर बात किए जाने की महत्ता पर जोर दिया जाना चाहिए।
एक्ट्रेस तनाज ने कहा, "एक मां होने के नाते, मेरा यह मानना है कि जब बात मासिक धर्म स्वच्छता की आती है, तब एक मां और बेटी के बीच इस विषय पर बातचीत और भी खुलकर होनी चाहिए। इन विषयों पर बात करने से महिलाएं शर्माती और डरती हैं। मैं चाहूंगी कि मेरी बेटी दोस्तों के पास जाने के बजाय मुझसे इस बारे में बात करे।
वही भूमि ने कहा, "माहवारी के दौरान बच्चियों को स्कूल भेजने से उनके घरवाले प्रभावित और चिंतित होते हैं। पीरियड्स आज भी एक ऐसा मुद्दा है जिस पर लोगों की पुरानी सोच अब भी बरकरार है। मैं यह जानकर काफी हैरान हुईं कि माहवारी पर पर्याप्त शिक्षा के अभाव में हर साल पांच में से एक बच्ची स्कूल छोड़ रही है।"
आपको बता दें की भूमि व्हिस्पर के नए अभियान हैशटैगकिपगर्ल्सइनस्कूल में शामिल हुई हैं। उन्होंने कहा, "इस पहल की शुरूआत एक ऐसे वक्त पर हुई है, जब भारत की युवा महिलाओं को सही ज्ञान और शिक्षा के साथ सशक्त बनाना हमारे देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।"
यह खबर भी पढ़े:'बाहुबली' की देवसेना को मिला उनके सपनों का राजकुमार, इस डायरेक्टर संग लेगी सात फेरे!
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2vsJbI1
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments