महिला दिवस: गिल्टी के प्रमोशन में कियारा ने कहा- हर दिन उनके सम्मान में जश्न मनाना चाहिए

नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म 'गिल्टी' के प्रमोशन में बिजी है। इस प्रमोशन के दौरान कियारा ने आईएएनएस से ख़ास बातचीत की। कियारा ने कहा, "हर दिन महिला दिवस होना चाहिए और हर दिन उनके सम्मान में जश्न मनाना चाहिए। सिर्फ एक दिन क्यों?"

कियारा का मानना है कि महिलाओं के सम्मान में सिर्फ एक दिन का जश्न मनाने का विचार उनकी समझ से परे हैं, वह भी तब तक जब तक कि महिलाओं के खिलाफ भेदभाव और अपराधों पर लगाम नहीं लगाया जाता और उनका सम्मान नहीं किया जाता।

उन्होंने आगे कहा, "पहले इन विषयों पर बातचीत हमेशा दबा दी जाती थी। आज हम अंतत: असहज करने वाले विषयों पर चर्चा कर रहे हैं। हमारे देश में दुष्कर्म की दर खतरनाक स्तर पर है, ऐसे में हम सभी को इससे लड़ने की जरूरत है। मुद्दे की बात यह है कि कम से कम इन विषयों पर बातचीत शुरू हो गई है और हमनें अपने लक्ष्य की ओर एक कदम बढ़ाया है।"

नेटफ्लिक्स पर फिल्म 'गिल्टी' 6 मार्च रिलीज़ कर दी गई है। गौरतलब है कि कियारा के लिए पिछला साल काफी शानदार रहा है। वह कबीर सिंह और गुड न्यूज जैसी फिल्मों के साथ ही बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं।

वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा इस साल लक्ष्मी बॉम्ब, इंदू की जवानी, भूल भूलैया 2 और शेरशाह जैसे कई प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं।
यह खबर भी पढ़े:करीना कपूर ने शेयर की बेटे तैमूर के बाद पति सैफ अली खान की खास फोटो, कही ये बात...
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2VPSxbs
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments