फैंस के लिए बुरी खबर, राधे के सेट पर चोटिल हुए रणदीप हुड्डा

नई दिल्ली । अभिनेता रणदीप हुड्डा इन दिनों फिल्म राधे की शूटिंग में व्यस्त हैं। लेकिन फिल्म के सेट पर एक हादसा हो गया है। रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी साझा की है कि वे राधे फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए हैं।

फिलहाल अभी वो स्वस्थ हो रहे हैं। उन्होंने एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा कि 'एक अच्छी दौड़ के बाद एक सेल्फी। राधे के सेट पर मेरा घुटना टूट गया, जिसे मैं फिर से ठीक करने की कोशिश कर रहा हूं। फैंस ने उनके जल्द ठीक होने को लेकर कॉमेंट्स किए।

हाल ही में कोरोना वायरस के चलते सलमान खान की फिल्म 'राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' की थाईलैंड की शूटिंग को कैंसल कर दिया गया था। थाईलैंड में शूट होने वाले सीक्वेंस की शूटिंग मुंबई में की जाएगी।
बता दें कि फिल्म 'राधे' का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे है। जिसमें मुख्य किरदार के रूप में सलमान खान और दिशा पटानी हैं। रणदीप हुड्डा फिल्म में निगेटिव शेड के रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 22 मई यानी ईद के मौके पर रिलीज होगी।
यह खबर भी पढ़े:रेड कार्पेट पर प्रियंका और नुसरत का बोल्ड लुक ट्रोल, मधुरिमा ने दिया ये जवाब
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/3cyLyJM
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments