Responsive Ad

ईद पर टकराएगी लक्ष्मी बॉम्ब और राधे, अक्षय बोलें- जब दांव पर दो बड़ी फिल्में होती हैं, लेकिन...

नई दिल्ली । अक्षय कुमार और सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्में लक्ष्मी बॉम्ब और राधे इस ईद के अवसर पर बॉक्स ऑफिस पर टकराने को तैयार है। जहां अक्षय की फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है वहीं, सलमान खान की ‘राधे’ की शूटिंग अब भी जारी है। दोनों की फिल्मों की रिलीज डेट एक होने को लेकर काफी समय से कॉन्ट्रोवर्सी चल रही है। 

aksay

अब इस भिड़त पर अक्षय ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि, “मैं जानता हूं लेकिन यह मेरे करियर की पहली फिल्म नहीं है, जो किसी दूसरी फिल्म के साथ टकरा रही है और मैं इस बात को पूरी तरह जानता हूं कि यह आखिरी भी नहीं होगी।”

aksay

अक्षय ने कहा, “हमारी फिल्म इंडस्ट्री में हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं जिनके लिए शुक्रवार कम होते हैं। ऐसे में फिल्में किसी-ना-किसी के साथ एक दिन पर रिलीज होंगी ही क्योंकि ये दो बड़ी फिल्में हैं, इसलिए इनको लेकर बात तो ज्यादा होगी ही क्योंकि इसमें ज्यादा पैसा लगा हुआ है। यह बिल्कुल नैचुरल है।” 

aksay

इससे पहले सलमान ने मुंबई मिरर को बताया था कि ईद पर अधिक फिल्मों की रिलीज का स्कोप होता है। ऑडियंस यह तय करती है कि उन्हें कौन सी फिल्म देखनी है। यदि ऑडियंस को फिल्म पसंद आती है तो वे देखेंगे और उन्हें नहीं पसंद आती है तो वे फेस्टिव डेट पर उसे नहीं देखेंगे।

यह खबर भी पढ़े:आईफा की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लेट पहुंचने पर कार्त‍िक ने कैटरीना के पैर छुए और किया डांस

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/2Q3GvaT
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments