लक्ष्मी बॉम्ब की आखिरी शेड्यूल की शूटिंग हुई पूरी, फिल्म की टीम के साथ दिखे अक्षय
नई दिल्ली । अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' की आखिरी शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस मौके पर अभिनेत्री ने फिल्म के सेट की कुछ तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया। तस्वीर में अक्षय फिल्म की पूरी टीम के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म में अक्षय कुमार पहली बार एक ट्रान्सजेंडर का रोल निभाते नजर आएंगे। फिल्म की प्रोड्यूसर शबीना खान ने एक फोटो शेयर करके फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी। उन्होंने फोटो पर लिखा- लक्ष्मी बॉम्ब का रैप अप हो गया है कियारा आडवाणी हमने तुम्हें मिस किया। आपको सिनेमा में 22 मई, 2020 को देखेंगे।
फिल्म का निर्देशन राघव लॉरेंस कर रहे हैं। ये फिल्म साउथ इंडियन फिल्म कंचना का रीमेक है। फिल्म की शूटिंग अप्रैल, 2019 में शुरू हुई थी। इस फिल्म में तुषार कपूर, शरद केलकर, अश्वनि कलसेकर और तरुण अरोड़ा भी अहम रोल में होंगे।
इस फिल्म की कहानी हाउसफुल 4 के डायरेक्टर फरहाद समजी ने लिखी है। इस फिल्म को लेकर ये भी बज बना हुआ है कि अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में ट्रांसजेंडर भूत की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं।
यह खबर भी पढ़े:Box Office: तीसरे दिन तापसी की 'थप्पड़' ने की ताबड़तोड़ कमाई, कमाए इतने करोड़
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2wUkhkC
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments