कनिका के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने से रकुल प्रीत ने कही ये बात

नई दिल्ली । दुनियाभर में कोरोना वायरस का मामला बढ़ता ही जा रहा है। इसका असर भारत में भी तेजी से फैल रहा है। हाल ही में बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर लंदन से लखनऊ लौटी और एक हाई प्रोफाइल पार्टी में शामिल हुई थी। जो कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। कनिका कपूर के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने से बॉलीवुड सेलेब्स भी शॉक्ड हैं।

अब एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है। रकुल ने इस बारे में पिंकविला से बात करते हुए कहा, 'जब कनिका की न्यूज ब्रेक हुई थी तब मैं कॉन्टेजन फिल्म देख रही थी। उस फिल्म को देखकर आप भी शॉक्ड हो जाएंगे क्योंकि फिल्म में वही दिखाया गया है जो आज हो रहा है। जब कनिका के बारे में पता चला तो मैं ये फिल्म देख रही थी, लेकिन कनिका के बारे में जानने के बाद मैंने ये फिल्म बंद कर दी।'

रकुल ने आगे कहा, सरकार हमें सिर्फ जागरुक कर सकती है, सावधानी लोगों की ही बरतनी होगी। कनिका जिन भी लोगों के संपर्क में आई हैं उनकी इम्यूनिटी मजबूत हो। अगर ऐसा होता है तो ये पूरे देश के लिए राहत की बात होगी, क्योंकि ऐसा नहीं होने पर वायरस का और तेजी से फैलना तय माना जाएगा।

कनिका की सेहत के बारे में जानकारी देते हुए अनुराग ने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने के बाद उन्होंने कनिका से बात नहीं की थी। लेकिन वह लगातार अपने पिताजी के संपर्क में है और उन्होंने बताया कि कनिका को सिरदर्द और बुखार है लेकिन उसकी तबियत स्थिर हैं।

यह खबर भी पढ़े:सुपरस्टार प्रभास ने विदेश से भारत में आते ही खुद को किया सेल्फ क्वारेंटीन
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/3a9xODD
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments