सिंगर कनिका कपूर की हालत देख डरे ऋषि कपूर, यूजर बोलें- शर्म आनी चाहिए

नई दिल्ली । बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। इसकी जानकारी स्वयं कनिका ने इंस्टाग्राम पर दी। कनिका ने लिखा-'पिछले चार दिनों से मुझे फ्लू के संकेत मिल रहे हैं। जब मैंने टेस्ट कराया तो मैं कोविड-19 से संक्रमित पाई गई। अब मैं और मेरा पूरा परिवार पूरी तरह से क्वारंटाइन में हैं और हम चिकत्सीय सलाह का पालन कर रहे हैं'।

फिलहाल उन्हें लखनऊ के केजीएमयू में आईसोलेशन में रखा गया है। कनिका कपूर की हालत देख अभिनेता ऋषि कपूर काफी डर गए है। उन्होंने कनिका कपूर को एक ट्वीटर पर पोस्ट किया। ऋषि कपूर ने ट्विटर पर कनिका कपूर और यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर की फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा- 'आज कल कुछ 'कपूर' लोगों पर टाइम भारी है, डरता हूं! हे मालिक रक्षा करना दूसरे कूपर-ऑन की, कोई गलत काम ना हो कभी, जय माता दी', ऋषि कपूर का ये ट्वीट अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस ट्वीट पर यूजर्स ऋषि कपूर को ट्रोल कर रहे है। यूजर्स ने कहा कि ऐसे संवेदनशील मुद्दे पर ऋषि कपूर मजाक से भरा ट्वीट कर रहे है, उन्हें शर्म आनी चाहिए। वहीं कुछ यूजर्स ने कनिका कपूर की जमकर आलोचना की है।

बता दें कि कनिका कपूर हाल ही में लन्दन से लखनऊ लौटी और एक हाई प्रोफाइल पार्टी में शामिल हुई थी। दुनिया भर में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है। भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 258 हो गई है। देश में 5 लोगों की जान जा चुकी है।
यह खबर भी पढ़े:कोरोना वायरस: स्विट्जरलैंड में फंसी सिंगर मोनाली ठाकुर, वीडियो जमकर हो रहा वायरल
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2xPamgH
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments