रिलीफ फंड में दान न करने पर अमिताभ हुए ट्रोल, यूजर बोलें- क्या अपना ये ट्वीट याद है आपको
नई दिल्ली । दुनियाभर में कोरोना वायरस जैसी बीमारी से परेशान लोगों के लिए सरकार और बॉलीवुड स्टार्स ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। इसके अलावा साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स भी अपनी-अपनी तरफ से देश की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अभिनेता पवन कल्याण ने 2 करोड़ रुपए, महेश बाबू ने 1 करोड़ रुपए, चिरंजीवी ने 1 करोड़ रुपए, राम चरण तेजा ने 70 लाख रुपए, रजनीकांत ने 50 लाख रुपए, कमल हासन ने अपने घर को पीड़ितों के लिए अस्थायी अस्पताल बना दिया।
अभिनेता अभिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। हाल में रिलीफ फंड में दान को लेकर लोग लगातार अमिताभ से सवाल पूछ रहे थे। इसके बाद उन्होंने एक पोस्ट के जरिए जवाब दिया था। उन्होंने लिखा था-'एक ने दिया और कह दिया, कि दिया, दूसरे ने दिया और कहा नहीं, कि दिया, दूसरी श्रेणी में ही रहने दो मुझे ऐ प्रियजन, जिसे मिला, वो क्या जाने किसने दिया, जानो उसका बस करुण क्रंदन। इन हालातों में और क्या कहा जाए, जो जानें मुझे, जानें, मैं तो सदा स्वभाव से ही रहा हूं कमसुखन (कम बोलने वाला)।'
T 3484 -एक ने दिया और कह दिया,कि दिया,
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 29, 2020
दूसरे ने दिया और कहा नहीं,कि दिया,
दूसरी श्रेणी में ही रहने दो मुझे ऐ प्रीयजन
जिसे मिला, वो क्या जाने किसने दिया; जानो उसका बस करुण क्रंदन।
इन हालातों में और क्या कहा जाए ,
जो जानें मुझे,जानें, मैं तो सदा स्वभाव से ही रहा हूँ कमसुख़न ! pic.twitter.com/0S8uRBOVIC
इसके बाद एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए बिग बी का पुराना ट्वीट स्क्रीन शॉट के साथ पोस्ट किया। इसमें बिग बी ने शहीदों के लिए 2.5 करोड़ रुपए दान करने की बात कही थी। यूजर ने इस ट्वीट के जरिए बिग बी को याद दिलाने की कोशिश की कि उन्होंने ने भी दान देने के बाद अपने मुंह से खुद बताया था।
अमिताभ का ट्वीट देख कर ज्यादातर लोग उन्हें कहते दिखे- या तो आपने ऐसा पहले न किया होता तो आप ये कह सकते थे। तो किसी ने कहा- क्या अपना ये ट्वीट याद है आपको। देखते ही देखते बिग बी इसके लिए ट्रोल होने लगे। एक यूजर ने लिखा- इस ट्वीट से आप ये बताना चाह रहे हैं कि आपने भी डोनेट किया है। पर आप ही कह रहे हैं नहीं बताना चाहिए तो क्यों ट्वीट किया ? तो किसी ने कहा-‘अमिताभ सर, आपने यदि दिया तो अपने चाहने वालों को भी बताइए, आपके करोड़ों फैन यदि 100,100 रुपये का योगदान करेंगे तो वह राशि 100 करोड़ होगी, समय की नजाकत को पहचानिए, ये कलयुग है,सतयुग नहीं, आपका एक आहवान देश का बहुत भला कर सकता है, नहीं तो लोग पुछते फिरेगें।’
यह खबर भी पढ़े:बड़ी खबर: विराट और अनुष्का ने पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ में दान किए इतने करोड़ रुपए
from Entertainment News https://ift.tt/2UHtEfG
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments