Responsive Ad

शिल्पा शेट्टी और उनके पति राजकुंद्रा ने पीएम केयर्स फंड में दान किए इतने रुपए

नई दिल्ली । दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। भारत में अब तक इस वायरस की चपेट में आने वालों का आंकड़ा 1065 से ज्यादा पहुंच चुका है, वहीं इससे 28 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में 21 दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है। 

shilpa

सरकार देश में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रयास कर रही है। हाल में ही नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मदद की अपील की थी। बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी अपनी बचत से पीएम केयर्स फंड में दान दे रहे हैं। वहीं इस लिस्ट में शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुद्रा का भी नाम जुड़ गया है।

shilpa

उन्होंने 21 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में दान दिए हैं। शिल्पा शेट्टी ने ट्विटर पर लिखा-'मानवता के लिए, हमारे देश और साथी नागरिकों के लिए, जिनकी हमें आवश्यकता है; अब समय है, हम अपना काम करें। मैं और राजकुंद्रा 21 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में देने की प्रतिज्ञा करती हूं। सागर में हर बूंद मायने रखती है, इसलिए मैं आप सभी से इस स्थिति से लड़ने में मदद करने का आग्रह करती हूं।'

shilpa

15 फरवरी को शिल्पा शेट्टी सेरोगेसी के जरिए दोबारा मां बनी हैं। गुरुवार को शिल्पा की बेटी समीषा 40 दिन की हो गई है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी। शिल्पा शेट्टी ने 22 नवम्बर, 2009 को बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी और 21 मई, 2012 को उनके बेटे वियान का जन्म हुआ था। शिल्पा शेट्टी 13 साल बाद सब्बीर खान की 'निकम्मा' के साथ बॉलीवुड में वापसी करने के लिए तैयार हैं। वह परेश रावल, मिजान और दक्षिण अभिनेता प्रणिता सुभाष के साथ प्रियदर्शन की फिल्म 'हंगामा 2' में भी नजर आएंगी।

यह खबर भी पढ़े:शहनाज गिल का बड़ा खुलासा, बोली- मुझे ये एहसास हुआ कि मैं अंदर से खुश नहीं हूं



from Entertainment News https://ift.tt/33YZUiW
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments