Responsive Ad

इरफान खान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' हुई कोरोना वायरस का शिकार, थियेटर पड़े हैं खाली

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan), राधिका मदान और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' (Angrezi Medium) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज से पहले ये माना जा रहा था कि फिल्म की कमाई में काफी नुकसान देखने को मिल सकता है क्योंकि कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और केरल में सिनेमाघर 31 मार्च तक के लिए बंद कर लिए हैं और साथ ही लोग पब्लिक प्लेस में जाने से भी बच रहे हैं। ऐसे में बात करें फिल्म की तीसरे दिन की कमाई की तो बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, फिल्म रविवार को 2.50 से 2.75 करोड़ रुपये ही जुटा पाई। इस लिहाज से फिल्म का टोटल कलेक्शन 9.50 करोड़ रुपये हो चुका है।

'अंग्रेजी मीडियम' फिल्म में इरफान खान (चंपक) एक पिता के रोल में हैं। वहीं एक्ट्रेस राधिका मदान ने उनकी बेटी (तारीका) का किरदार निभाया है। दोनों पिता-बेटी राजस्थान में रहते हैं, लेकिन तारीका का सपना है कि वो लंदन (London) की यूनिवर्सिटी में पढ़े। ऐसे में बेटी के इस सपने को पूरा करने का जिम्मा चंपक ले लेता है, जिसमें उसका साथ देता है उसका भाई घसीटेराम (दीपक डोबरियाल) । फिल्म यही से आगे बढ़ती है कि कैसे चंपक और घसीटेराम तरह-तरह के जुगाड़ लगाकर लंदम पहुंचते हैं और तारीका का एडमिशन कराते हैं।

angrezi_medium_1_.jpeg

फिल्म में सभी एक्टर्स ने कमाल की एक्टिंग की है। लेकिन उलझी हुई कहानी फिल्म को खराब कर देती है। आपको बता दें कि कोरोना वायरस के चलते बॉलीवुड की कई फिल्मों की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। लेकिन 'अंग्रेजी मीडियम' के मेकर्स ने तय तारीख में ही फिल्म को रिलीज किया और जहां सिनेमाघर बंद हैं वहां इस फिल्म को दोबारा रिलीज किया जाएगा।

angrezi_medium2_1.jpeg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2xJOuDH
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments