निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों की फांसी टलने पर भड़के ऋषि कपूर, बोलें- तारीख पे तारीख...
नई दिल्ली । निर्भया गैंगरेप केस में सभी चार दोषियों की फांसी एक बार फिर टल गई। कोर्ट ने कहा कि जब पवन कुमार गुप्ता की दया याचिका राष्ट्रपति के पास लंबित है, तो ऐसे में फांसी नहीं दी जा सकती है।
अब इस मामले में अभिनेता ऋषि कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। ऋषि कपूर ने ट्विटर पर लिखा, 'निर्भया केस। तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख, तारीख पे तारीख। 'दामिनी।' बकवास है।'
Nirbhaya case. Tareekh pe tareekh,tareekh pe tareekh, tareekh pe tareekh- “Damini”. Ridiculous!
— Rishi Kapoor (@chintskap) March 2, 2020
अब इन सबसे यह स्पष्ट होता है कि हमारा सिस्टम भी दोषियों के बचाव के लिए है। निर्भया की मां आशा देवी ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट, पटियाला कोर्ट और सरकार से पूछना चाहिए कि सभी दोषियों को फांसी कब तक होगी। मैं हर रोज हारती हूं और फिर से खड़ी हो जाती हूं। आज एक बार फिर से हारी हूं।
प्लीज सब्सक्राइब यूट्यूब बटन
आपको बता दें कि निर्भया गैंगरेप के चारों दोषियों को मंगलवार सुबह छह बजे फांसी होनी थी। लेकिन फांसी पर पटियाला हाउस कोर्ट ने अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है। इस बात से हर कोई में भारी रोष है।
यह खबर भी पढ़े:Box Office: चौथे दिन भी सिनेमा हॉल में गुंजी 'थप्पड़' की आवाज, कमा डाले इतने करोड़
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/3ctiXFF
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments