कनिका कपूर की जगह कनिका ढिल्लों हुई ट्रोल, यूजर बोलें- जेल में डालो इसको

नई दिल्ली । सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। कनिका पर आरोप लगे कि वह एयरपोर्ट पर ग्राउंड स्टाफ को चकमा देकर निकल आईं और उन्होंने न तो स्कैनिंग कराई और न खुद को आइसोलेशन में रखने की जरूरत समझी।

इसी बीच, एक ट्विटर यूजर ने ऐसा ही किया, लेकिन उन्होंने ट्विटर पर कनिका कपूर के स्थान कनिका ढिल्लों को टैग कर दिया। क्योंकि दोनों का फर्स्ट नेम एक ही है तो लोगों ने बिना सोचे समझे ट्विटर पर कनिका ढिल्लन को रोस्ट करना शुरू कर दिया। इससे कनिका ढिल्लों गुस्सा हो गई और उन्होंने यूजर को करारा जवाब दे दिया।

एक यूजर ने लिखा था- 'कनिका फैला दिया ना तुमने सबको और ऐसे लोग अपने आपको सेलेब्रिटी बोलते हैं। लालत है तुम पर जेल में डालो इसको।' इसमें यूजर ने लेखक कनिका ढिल्लों को टैग कर दिया। इस पर जवाब देते हुए कनिका ढिल्लों ने कहा- 'सर वायरस आपके दिमाग में चला गया है। हर कनिका को उठा के जेल में डालोगे? नाम सूरज है- दिमाग अंधकार में! दिमाग की बत्ती चलाओ! प्यार फैलाओ- घर पे रहो... हाथ साबुन से धोओ।'

बता दें कि कनिका एक दिग्गज फिल्म राइटर हैं और उन्होंने मनमर्जियां व जजमेंटल है क्या जैसी फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है। बात करें कनिका कपूर की तो उन पर उत्तर प्रदेश सरकार ने FIR दर्ज की है और कनिका को अब कानूनी कार्रवाई से गुजरना पड़ेगा।

यह खबर भी पढ़े:निर्भया के दोषियों को फांसी मिलने के बाद आया कंगना का रिएक्शन, बोलीं- 7 साल तक कितना कुछ झेलना पड़ा...
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2UawjQj
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments