लॉकडाउन में कपिल शर्मा अपने ही घर में हैं बंद, शेयर किया ये मजेदार वीडियो

नई दिल्ली । 24 मार्च की रात 8 बजे भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की हैं कि 21 दिन पूरे देशभर में लॉकडाउन रहेगा। यह लॉकडाउन मंगलवार रात 12 बजे से लागू हो गया है और 14 अप्रैल तक चलेगा। दफ्तर, बाजार, सार्वजनिक परिवहन सबकुछ बंद है। प्रधानमंत्री ने साफ-साफ कहा है कि इन 21 दिनों तक इस देश में कोई भी अपने घर से बाहर कदम नहीं रखेगा।

इसी बीच कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपने ही घर में बंद है। कोरोना वायरस के संक्रमण को सीमित करने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया है। कपिल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के साथ कपिल शर्मा ने एक मैसेज भी दिया है।

कपिल के इस वीडियो में बहुत सी मुर्गियां अपने बाड़ों से बाहर निकल कर दाना चुगती नजर आ रही हैं। तभी अचानक पुलिस का सायरन बजने लगता है और सारी मुर्गियां बाड़े के अंदर घुस जाती हैं। कपिल ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- इनसे ही सीख लो कुछ। घरों में रहो और जिंदगियां बचाओ। कोरोना वायरस। भारत कोरोना से लड़ेगा।

बता दें कि कपिल की इस पोस्ट को अब तक 12 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। कपिल का शो पिछले काफी दिनों से बंद है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के प्रयासों के तहत शो के मेकर्स ने शूटिंग बंद करने का फैसला किया था।

यह खबर भी पढ़े:मोदी के 21 दिन तक लॉकडाउन की घोषणा पर स्वरा भास्कर को आई परिवार की याद, बोलीं- मुझे घर जाना है
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2UexQ7I
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments