अक्षय के साथ पृथ्वीराज से डेब्यू कर रही मानुषी छिल्लर ने कहा- बचपन से ही इंट्रेस्टेड...
नई दिल्ली । पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर फिल्म पृथ्वीराज से डेब्यू कर रही है। इस फिल्म में वह संयोगिता का रोल निभाएंगी। बता दें फिल्म 'पृथ्वीराज' राजा पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर बेस्ड है। पृथ्वीराज और संयोगिता की प्रेम कहानी अमर है। इस फिल्म को लेकर मानुषी काफी उत्साहित हैं। फिल्म की कहानी को लेकर मानुषी छिल्लर का कहना है कि वे बचपन से ही पृथ्वीराज चौहान और संयोगिता की स्टोरी में इंट्रेस्ट रही है।
फिल्म में उनके अपोजिट अक्षय कुमार हैं जो पृथ्वीराज की भूमिका में होंगे। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह एक संयोग की बात है कि उनकी पहली फिल्म ऐतिहासिक कहानी पर आधारित है, जिसमें वे बचपन से ही इंट्रेस्टेड थीं।
मानुषी ने फिल्म को लेकर कहा, “भारतीय इतिहास की सबसे आकर्षक और खूबसूरत राजपूत राजकुमारी की भूमिका निभाते हुए मैं खुद को भाग्यशाली महसूस कर रही हूं। जब मुझे इस फिल्म की स्क्रिप्टिंग विस्तार से सुनाई गई तो इस बात को सोचकर ही मेरे चेहरे पर एक मुस्कान आ गई कि मैं एक ऐसी कहानी सुन रही हूं, जिसे मैने स्कूलिंग के दिनों में सबसे ज्यादा पढ़ने में दिलचस्पी ली थी''।
मानुषी ने आगे कहा कि पृथ्वीराज और संयोगिता की प्रेम कहानी भारत के इतिहास की एस सबसे सुंदर प्रेम कहानी का अध्याय है और मुझे राजकुमारी संयोगिता को जीने का मौका मिला, ये मेरे लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है।
यह खबर भी पढ़े:रेड कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस में काफी स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आई हिना खान, देखें PHOTO
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2vIqBeX
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments