Responsive Ad

ट्रोल ने माही विज को दी मां के रेप की धमकी, एक्ट्रेस ने कहा- अगर दम है तो...

नई दिल्ली । टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस माही विज और जय भानुशाली कुछ दिनों पहले कलर्स के शो 'मुझसे शादी करोगे' के एक एपिसोड में पहुंचे थे। इस दौरान जय भानुशाली ने कंटेस्टेंट्स से पारस और शहनाज की शिकायत करने को कहा। जब एक फीमेल कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा के खिलाफ शिकायत करने लगी तो पारस छाबड़ा ने कुछ ऐसी बात बोली जो माही विज और जय को अच्छी नहीं लगी। 

mahi

इसके लिए माही विज ने ट्विटर पर पारस छाबड़ा को जय से लड़कियों की इज्जत कैसे करें, ये सीखने की सलाह दे डाली। वहीं जय ने भी पारस के खिलाफ अलग-अलग ट्वीट किए। इन ट्विस्ट्स पर कई यूजर्स ने उनकी बेटी को लेकर कमेंट्स किए।

बेटी का नाम विवाद में खींचे जाने पर माही विज को गुस्सा आ गया और उन्होंने ट्विटर पर ट्रोलर्स की जमकर क्लास लगाई। माही ने लिखा, 'मेरी बेटी को बीच में मत ला। है दम तो सामने आ वरना भोंकना बंद कर। धिक्कार है तुम पर और तुम्हारे परिवारों पर जिन्होंने तुम जैसे घटिया लोगों को जन्म दिया।'

mahi

स्पॉटबॉय के मुताबिक माही विज ने बताया कि एक यूजर ने लिखा था कि, 'मैं तुम्हारी मां का रेप कर दूंगा।' इसके बाद वो काफी गुस्से में आ गईं और उन्होंने ट्रोल को धमकाते हुए लिखा कि अगर दम है तो वह उन्हें ओशिवारा पुलिस स्टेशन में आकर मिले। माही इसके बाद सीधे पुलिस स्टेशन पहुंचीं। मामले को लेकर माही ने बताया कि उन्होंने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक घंटे तक उसका इंतजार किया, लेकिन वो नहीं आया। उसने अपने सारे ट्वीट भी डिलीट कर दिए थे। जिसके चलते मैं साइबर सेल पर शिकायत भी दर्ज नहीं करवा सकती थीं।

यह खबर भी पढ़े:इस साउथ एक्ट्रेस ने पूरा किया अपनी सास के साथ ये चैलेंज, देखें VIDEO

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/2IJraba
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments