वरुण-जाह्नवी की मिस्टर लेले पर लगा ग्रहण, शुरू होने से पहले ही हुई डिब्बा बंद
नई दिल्ली । पिछले दिनों खबर आई थी कि डायरेक्शन शशांक खेतान अभिनेता वरुण धवन और जाह्नवी कपूर को लेकर फिल्म 'मिस्टर लेले' बना रहे है। इस फिल्म का पहला पोस्टर भी सामने आया था। लेकिन अब खबर मिली हैं कि इस फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। फिल्म के डायरेक्टर शशांख खेतान ने इस बात की जानकारी दी है।
खबर हैं की 'मिस्टर लेले' की मार्च के पहले हफ्ते में शूटिंग शुरू होनी थी लेकिन वरुण धवन और जान्हवी कपूर के व्यस्त शेड्यूल के चलते फिल्म को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है।
शशांक खेतान ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात की पुष्टि की और लिखा, 'नमस्कार दोस्तों, मिस्टर लेले को लेकर मेरे पास एक जानकारी है। करण, वरुण और मैंने आपसी सहमति से इस फिल्म की शूटिंग को टालने का फैसला लिया है। ये एक बहुत ही शानदार स्क्रिप्ट है। उम्मीद है हम जल्द इस पर काम शुरू करेंगे। फिल्म में कई बड़े कलाकार हैं और इसके चलते तारीखों में तालमेल नहीं बैठ रहा था। फिल्म को शेड्यूल करना बहुत मुश्किल हो रहा था।'
वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार 'स्ट्रीट डांसर 3D' में नजर आए वरुण की फिल्म 'कुली नं. 1' की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जो 1 मई को रिलीज होगी। डेविड धवन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में उनके अपोजिट सारा अली खान नजर आएंगी। वहीं, जाह्नवी के पास भी फिल्मों के प्रोजेक्ट की कमी नहीं है। साल 2020 में उनकी फ़िल्में 'रूही अफ्जा', 'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल, 'दोस्ताना 2' और 'तख्त' रिलीज होगी।
यह खबर भी पढ़े:'राधे': कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए सलमान ने थाईलैंड में शूटिंग की कैंसिल
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2ImT7FB
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments