Responsive Ad

काजोल की बहन तनिषा मुखर्जी ने स्विमिंग पूल में दिखाया ग्लैमरस अवतार, फैंस को पंसद आया बिकनी लुक

नई दिल्ली। एक्ट्रेस काजोल ( Kajol ) की बहन तनीषा मुखर्जी ( Tanisha Mukerjee ) बेशक फिल्मों से दूर हों लेकिन वो अपने बोल्ड अंदाज की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी तनीषा काफी एक्टिव रहती हैं। लॉकडाउन की वजह से आम जनता से लेकर सेलेब्स सभी अपने घरों में कैद हैं। इसी बीच तनीषा काफी रिलैक्स के मूड में दिखाई दीं।

फिल्मों से दूर कुछ साल पहले तनिषा टीवी शो बिग बॉस ( Bigg Boss ) में दिखाई दी थीं। इस शो में एक्टर अरमान कोहली ( Armaan Kholi ) संग तनिषा प्यार कर बैठी थीं। शो के खत्म होते ही कुछ समय बाद इनका रिश्ता भी टूट गया। इस शो में गौहर खान ( Gauhar khan ) तनिषा को हराकर बिग बॉस की विनर बनी थी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UzvDTv
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments