कियारा की गिलटी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, प्रोड्यूसर, मेकर और नेटफ्लिक्स को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली । कियारा आडवाणी की नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फ़िल्म 'गिलटी' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फ़िल्म को रुचि नरैना ने डायरेक्ट किया है। अब खबर मिली हैं कि इस फिल्म पर अकाली दल के नेता व दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर, मेकर और नेटफ्लिक्स को कानूनी नोटिस भेजते हुए बिना शर्त माफी मांगने को कहा है।

उन्होंने कानूनी नोटिस की तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट लिखा, "नेटिफ्लिक्स, करण जौहर और रुची नरेन को कानूनी नोटिस भेज दिया है। नेट्फ्लिक्स पर आई फिल्म 'गिलटी' में जानबूझकर सिख धर्म मानने वालों की भावनाओं को आहत किया गया है। इसमें 'ननकी' नाम की छवि खराब करने की कोशिश की गई है''।
Legal Notice sent to @NetflixIndia @karanjohar @ruchinarain18 for maligning the name NANKI and deliberately hurting Sikh sentiments with their #GuiltyOnNetflix movie@ANI @TimesNow @ZeeNews @PTI_News @timesofindia @punjabkesari @thetribunechd @republic @ABPNews @News18India pic.twitter.com/vpLXJN0gWx
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) March 7, 2020
इस नोटिस में 'गिलटी' के ट्रेलर का यूट्यूब लिंक देते हुए लिखा गया कि 'बेबे ननकी' गुरु नानक देव की बड़ी बहन थीं। गुरु नानक देव, सिख धर्म के पहले गुरु थे। उनके जीवन में ननकी की बेहद अहम भूमिका रही है। उन्हें पहली गुरुसिख कहा गया है। उन्होंने ही गुरु नानक देव को भागवान के करीब पहुंचने के लिए संगीत को बतौर साधन सुझाया था।

नोटिस में आगे कहा गया कि ऐसे में किसी फिल्म की सबसे मुख्य कलाकार का नाम ननकी रखकर उसे ड्रग्स, सिगरेट, शराब और शारीरिक संबंधों में डूबा हुआ दिखाना एक आपराधिक मामला है। ऐसे में ना केवल इस फिल्म को नेटफ्लिक्स व दूसरे माध्यमों से डिलीट की जानी चाहिए बल्कि आगे इसके किसी तरह के प्रदर्शन पर भी रोक लगनी चाहिए।

वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा इस साल फिल्म 'लक्ष्मी बम', 'इंदू की जवानी', 'शेरशाह' और 'भूल भुलैया 2' में नज़र आने वाली हैं।
यह खबर भी पढ़े:धर्मेंद्र का दूसरा रेस्तरां 'ही मैन' सील, वैलेंटाइन डे दिन किया था उद्घाटन
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2TzNg6q
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments