Responsive Ad

अनुष्का की तरह दिखने वाली जूलिया ने कहा, जाहिर है हम जुड़वां हैं

नई दिल्ली । अनुष्का शर्मा की ही तरह दिखने वाली हॉलीवुड की गायिका जूलिया माइकल्स की नई तस्वीरों ने एक बार फिर सोशल मीडियो यूजर्स को अनुष्का की याद दिला दी है। 

anushka

जूलिया ने हाल ही में एक सेल्फी पोस्ट की है। इस फोटो में जूलिया अपने बाल बांधे हुई हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मैं आमतौर पर अपने बाल नहीं बनाती, लेकिन मैं कई तरह के गानों में काम कर रही हूं और उन्हें लेकर उत्साहित हूं।" 

anushka

उनकी इस फोटो पर कई यूजर ने कमेंट किये है। एक यूजर ने कहा, "मुझे लगा यह अनुष्का है।" दूसने कहा, "ओह माइ गॉड यह अनुष्का की तरह हैं।" पिछले साल जूलिया की एक तस्वीर ऑनलाइन वायरल हो गई थी, जिसमें उन्हें अनुष्का की तरह बताया जा रहा था। 

anushka

जूलिया ने अपने कॉलेज की तस्वीर को पोस्ट कर इसके कैप्शन में लिखा था, "हाय अनुष्का शर्मा, जाहिर है हम जुड़वां हैं।" अनुष्का ने इसके जवाब में कहा था, "ओएमजी हां! मैं कब से तुम्हें और अपने बाकी बचे हुए पांच डॉपलगैंगर्स को खोज रही थी''। 

यह खबर भी पढ़े:आयुष्मान की अगली फिल्म का टाइटल होगा स्त्री रोग पर बेस्ड, भूमि के साथ चौथी बार आएंगे नजर

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/2Igw4wj
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments