निर्भया के दोषियों को फांसी मिलने के बाद आया कंगना का रिएक्शन, बोलीं- 7 साल तक कितना कुछ झेलना पड़ा...

नई दिल्ली । साल 2012 साल में दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में चलती बस में 23 वर्षीय पैरा-मेडिकल छात्रा के साथ 6 दरिदों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। निर्भया को इलाज के लिए देश से बाहर भी ले जाया गया, लेकिन वह नहीं बच पाई। इस झकझोर देने वाली घटना के बाद पूरा देश सड़कों पर उतर आया था। लेकिन आखिरकार निर्भया गैंगरेप के दोषियों को शुक्रवार सुबह दिल्ली की तिहाड़ जेल में फांसी दिए जाने के बाद सभी खुश हैं।

पूरे देश में खुशी की लहर है कि आखिरकार देश की बेटी को इंसाफ मिला। इस मामले में हर कोई अपनी राय देता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर आम जनता से लेकर सेलिब्रिटीज तक हर किसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का रिएक्शन भी सामने आया है।

कंगना ने कहा, 'हमारी न्यायिक प्रणाली काफी पुरानी और अनुचित है। हमारी न्यायिक प्रणाली को एक भयानक बलात्कार और हत्या के मामले पर फैसला देने में सात साल लग गए, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। मुझे याद है कि उस समय मैं निर्भया के लिए कैंडल मार्च में हिस्सा ले रही थी, जब मैं क्वीन की शूटिंग कर रही थी। इस तरह के क्रूर अपराध के लिए त्वरित न्याय होना चाहिए था। परोक्ष रूप से हमने निर्भया की मां और पूरे परिवार पर सात लंबे समय तक अत्याचार किया है।'

एक्ट्रेस ने कहा, 'इस न्याय को मिलने में इतने समय लगा कि लोग केस को तक भूल गए थे। निर्भया की मां आशा देवी के साथ मेरी अलग अटैचमेंट है क्योंकि मेरी मां का नाम भी आशा है। मुझे आज भी याद है जब मेरी बहन रंगोली पर ऐसिड अटैक हुआ था। उस क्रिमिनल को बेल मिल गई थी। सब हमसे ये सवाल पूछते थे कि कैसे उस क्रिमिनल को बेल मिल सकती है और हम चुप क्यों हैं।'

उन्होंने आगे कहा, 'रंगोली के कान जल गए थे और उनकी आंखों पर भी इसका असर पड़ा था। मैंने उनका रेटिना ट्रांसप्लांट कराया, लेकिन ये तभी हुआ क्योंकि मैं एक्ट्रेस थी। अगर मैं एक्ट्रेस नहीं होती तो ऐसा नहीं हो पाता। जब हमसे सब पूछते थे कि आपने ऐसे दोषी को कैसे जाने दिया। तो सोचिए निर्भया की मां ने 7 साल तक कितना झेला होगा।'

कंगना ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि बलात्कार पीड़ित लड़कियों के नाम पर स्मारक होने चाहिए क्योंकि हमें अभियुक्तों को मारना नहीं है, लेकिन उनकी सोच और उनके दिमाग इस विचार से बदलते हैं कि अगर मैं किसी लड़की पर बलात्कार करता हूं या किसी पर तेजाब फेंकता हैं तो उन्हें कोई स्वीकार करेंगा।'
यह खबर भी पढ़े:पीएम मोदी के 'जनता कर्फ्यू' पर पूजा बेदी ने उठाया सवाल, बोलीं- अन्य सभी देश कर रहे हैं तो भारत क्यों नहीं?
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2QDhXWa
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments