40 दिन की हुईं शिल्पा शेट्टी की बेटी समीषा, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीर
नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने पति और बच्चों के साथ नजर आ रही हैं। शिल्पा ने यह तस्वीर अपनी बेटी समीषा के 40 दिन पूरे होने पर शेयर की है। इस तस्वीर में शिल्पा शेट्टी अपने बेटे वियान और पति राज कुंद्रा के बीच में अपनी बेटी को गोद में लिए हुए बैठी हुई नजर आ रही है।
इस तस्वीर के कैप्शन में शिल्पा ने लिखा-'आज समीषा 40 दिन की हो गई है। हिन्दू रिवाजों के अनुसार आज का दिन मां और बच्चे के लिए बेहद खास होता है। परंपरा के अनुसार हमें आज समीषा को आशीर्वाद दिलाने के लिए पहली बार बाहर मंदिर ले जाना चाहिए था, लेकिन अभी के हालात देखते हुए हमारे हम यह नहीं कर पाए। इसलिए हमने अपने घर के मंदिर में ही भगवान का आशीर्वाद ले लिया।
इससे मुझे इस बात का भी एहसास हुआ कि हमारे जीवन में तमाम ऐसी चीजें हैं जिनका हमें शुक्रगुजार होना चाहिए। भले ही वो हमारी तैयारी के हिसाब से नहीं हो पाई हों। तो अगले 20 दिनों तक मैं हर उस चीज को नोट करने वाली हूं जिसकी मैं इस वक्त में शुक्रगाजर हूं। मैं शुक्रगुजार हूं कि मेरे पास एक हंसता खेलता और खुशहाल परिवार है!'
शिल्पा शेट्टी द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में उनकी बेटी समीषा का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा हैं। इससे पहले भी शिल्पा ने अपनी बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, जिसमें सिर्फ उनकी बेटी समीषा का हाथ नजर आ रहा था। शिल्पा शेट्टी ने 22 नवम्बर, 2009 को बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी और 21 मई, 2012 को उनके बेटे वियान का जन्म हुआ था। इसके बाद 15 फरवरी, 2020 को शिल्पा दोबारा मां बनी। सेरोगेसी के माध्यम से बेटी समीषा का जन्म हुआ।
यह खबर भी पढ़े:प्रभास संग अफेयर को लेकर अनुष्का शेट्टी ने कहा- सिनेमा में काम करना छोड़ दूंगी...
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2Ujw8Sy
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments