अक्षय, सारा और धनुष की फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग शुरू, 2021 में होगी रिलीज
नई दिल्ली । आनंद एल राय द्वारा निर्देशित फिल्म 'अतरंगी रे' इन दिनों चर्चा में है। फिल्म में बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार, सिम्बा गर्ल सारा अली खान और साउथ फिल्मों के सुपरस्टार धनुष मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग गुरुवार को शुरू हो चुकी है।
इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म के क्लैप बोर्ड की तस्वीर शेयर कर दी। तरण ने लिखा-अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान ने आनंद एल राय की नई फिल्म 'अतरंगी रे' की शूटिंग कर दी है। यह 2021 में वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी। म्यूजिक एआर रहमान का है। फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी है। फिल्म की प्रस्तुति टी सीरीज, कलर येलो प्रोडक्शंस और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा की जायेगी।
भूषण कुमार ने भी सोशल मीडिया पर क्लैप बोर्ड की तस्वीर शेयर कर लिखा-आनंद एल राय के साथ हमारी अगली फिल्म आज से फ्लोर पर आ गई है। फिल्म 'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान नजर आएंगे। एआर रहमान के संगीत से सजी इस फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी है। फिल्म 2021 में वेलेंटाइन डे पर रिलीज होगी। फिल्म की पूरी टीम को मेरी शुभकामनायें।
भूषण कुमार द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में फिल्म के क्लैप बोर्ड के साथ-साथ कुछ पूजा सामग्री, फूल और मिठाई भी दिखाई दे रहा है। फिल्म 'अतरंगी रे' की कहानी दो भारतीय संस्कृतियों का मिश्रण है। फिल्म में सारा अली खान दोहरी भूमिका में होगी। इस फिल्म में वह अक्षय और धनुष के साथ रोमांस करती नजर आएंगी ।वहीं इस फिल्म में अक्षय कुमार खास रोल में होंंगे। आनंद एल रॉय द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यह खबर भी पढ़े:क्या सच में प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ ने कर ली तीसरी सगाई? जानिए एक्ट्रेस का जवाब
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2PUplMK
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments