Responsive Ad

चेन्नई में ट्रांसजेंडरों के लिए घर बनवाएंगे अक्षय, दान में दिए 1.5 करोड़

नई दिल्ली । बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में वह पहली बार एक ट्रान्सजेंडर का रोल निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा अक्षय एक बार फिर अपनी चैरिटी को लेकर चर्चा में हैं।  

अक्षय कुमार और निर्देशक राघव लॉरेंस चेन्नई में ट्रांसजेंडरों के लिए घर बनवाएंगे। राघव ने अपने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी हैं। उन्होंने ट्रांसजेंडरों को आश्रय प्रदान करने वाली इस नई परियोजना के बारे में विस्तार से बताया हैं। साथ ही  अक्षय को 1.5 करोड़ रुपये दान करने के लिए धन्यवाद भी दिया हैं। अक्षय ने इस समुदाय के लिए डेढ़ करोड़ रुपए डोनेट किए हैं। 

??????? ?????

राघव लॉरेन्स ने अपने फेसबुक पोस्ट में अक्षय कुमार की गले में माला पहने हुए एक तस्वीर शेयर की और इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'हाय दोस्तों, मैं आप सबके साथ एक गुड न्यूज शेयर करना चाहता हूं'।

निर्देशक ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘मैं हर किसी का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने ईश्वर के रूप में मेरी मदद की इसलिए अब अक्षय कुमार सर हमारे लिए ईश्वर के समान हैं। इस परियोजना के वास्ते अपना इतना बड़ा योगदान देने के लिए मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। हमारे ट्रस्ट का अगला कदम ट्रांसजेंडर्स का उत्थान और भारत भर में उनके लिए घर मुहैया कराना है। सभी ट्रांसजेंडर्स की ओर से मैं उनका शुक्रिया अदा करता हूं''। 

??????? ?????

बता दें कि लक्ष्मी बॉम्ब एक हॉरर कॉमेडी है। इस फिल्म में अक्षय का किरदार एक ट्रांसजेंडर आत्मा के वश में आ जाता है। मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय इस फिल्म में एक ऐसा किरदार निभा रहे हैं जिसे एक ट्रांसजेंडर की आत्मा अपने काबू में कर लेती हैं। ये फिल्म इस साल 5 जून को रिलीज होगी। 

यह खबर भी पढ़े:Box Office: तीसरे दिन तापसी की 'थप्पड़' ने की ताबड़तोड़ कमाई, कमाए इतने करोड़

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/32GPBPA
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments