Responsive Ad

xXx के बाद दोबारा हॉलीवुड की किसी फिल्‍म में नहीं दिखीं दीपिका, जानिए एक्ट्रेस का जवाब

नई दिल्ली । एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्म छपाक के बाद अपने पति रणवीर सिंह के साथ '83' में नजर आएगी। इस फिल्म में वह कपिल देव की पत्नी रोमा के किरदार में है। इसी बीच खबर हैं कि दीपिका, ऋतिक रौशन की फिल्म कृष-4 में नजर आ सकती हैं। 

depika

हिंदुस्‍तान टाइम्‍स को दिए एक इंटरव्‍यू में दीपिका से पूछा गया कि आखिर वह हॉलीवुड के प्रोजेक्‍ट्स में क्‍यों नहीं नजर आ रही हैं और क्‍या वह आगे ऐसा करने वाली हैं। इस पर दीपिका ने कहा कि वह फिल्‍मों को इंटरनेशनल या इंडियन के आधार पर नहीं देखती हैं। वह फिल्‍मों को अपनी भावनाएं एक्‍सप्रैस करने का एक जरिया मानती हैं और अगर ये मौका देश से बाहर से आता है तो भी ठीक है। 

depika

उन्होंने आगे कहा कि हॉलीवुड ही नहीं, अगर उन्‍हें दुनिया के किसी भी सिनेमा से अच्‍छे काम का ऑफर मिलेगा तो वह जरूर करेंगी। दीपिका ने कहा मैंने जेंडर केज इसलिए की थी क्‍योंकि वह बहुत ही दमदार रोल था। इसके अलावा दीपिका ने यह भी साफ किया कि वह हॉलीवुड प्रोजेक्‍ट्स के लिए बहुत ज्‍यादा कोशिश भी नहीं कर रही हैं। 

depika

यह खबर भी पढ़े:VIDEO: आग की तरह फैल रहा आम्रपाली दुबे का हॉट सांग ‘लगा के वैसलीन’

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/2vtLSsv
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments