VIDEO: करण ने यश और रूही की प्री बर्थडे पार्टी का किया आयोजन, इनाया संग तैमूर ने जमकर किया डांस
नई दिल्ली । फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने बच्चों के लिए एक प्री-बर्थडे बैश ऑर्गनाइज किया। इस पार्टी में बॉलीवुड सितारों की जगह उनके बच्चों ने शिरकत की है। करण के बच्चों रूही जौहर और यश जौहर की बर्थडे पार्टी में सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान और उनकी कजिन बहन इनाया खेमू भी पहुंचे।
यह खबर भी पढ़े:क्या सच में चेन्नई एक्सप्रेस के सीक्वल में कार्तिक-सारा को कास्ट करेंगे रोहित शेट्टी?
इस पार्टी में इनाया खेमू और तैमूर अली खान व करण के ट्विन्स एक साथ मौज मस्ती करते दिखाई दिए। मानव मंगलानी ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है।
इस वीडियो में तैमूर और इनाया खेमू मस्ती करते नजर आ रहे हैं। पार्टी में यश ने रेड कलर की हुड्डी और रूही ने पिंक कलर का जैकेट पहन रखा था। तैमूर ने नीले रंग की टीशर्ट के साथ जैकेट पहन रखी है।
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी में शाहरुख खान के बेटे अबराम खान, शाहिद कपूर की बेटी मीशा कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन, नेहा धूपिया की बेटी महर धूपिया बेदी के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स किड्स मौजूद रहे।
करण ने बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर कई फोटोज और वीडियोज अपलोड करते रहते हैं। करण जौहर ने बच्चों के पहले जन्मदिन पर लिखा था कि मुझे और मेरी मां को यूनिवर्स ने सबसे शानदार तोहफा दिया है जिसके लिए मैं शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। हैप्पी बर्थडे रूही और यश, आप हमारे लिए एक आशीर्वाद हैं। आपको बता दें कि करण जौहर साल 2017 में सेरोगेसी से दोनों बच्चों के पिता बने हैं। 7 फरवरी को यश और रूही अपना तीसरा बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे।
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/383DCh8
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments