Responsive Ad

ये हैं मोहब्बतें के इस एक्टर की दुल्हन डांस करते हुए गिर पड़ी, Video हुआ वायरल

नई दिल्ली । टीवी सीरियल ये हैं मोहब्बतें के अभिनेता अनुराग शर्मा ने अपनी गर्लफ्रेंड नंदिनी गुप्‍ता से शादी कर ली है। इस शादी के कई वीडियो और तस्‍वीर सामने आ चुकी हैं। लेकिन हाल ही में इस शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।  

यह खबर भी पढ़े:कार्तिक-सारा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर आया सैफ का रिएक्शन, बोलें- दर्शक फिल्म को देखने थियेटर्स...

Nandini-Anurag

दरअसल इस वीडियो में अनुराग के साथ स्टेज पर नाचते-नाचते अचानक उनकी दुल्‍हन नंदिनी गिर पड़ीं। हालांकि उन्‍हें उनके दोस्‍त तुरंत उठा भी लेते है। उनके गिरने का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।   

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Actor aniket indoriya (@aniketindoriya) on

इस शादी में नंदिनी खूबसूरत भारी एम्‍ब्रॉयड्री वाला लहंगा और हैवी ज्‍वेलरी में नजर आ रही हैं।  

Nandini-Anurag

वहीं अनुराग भी नंदिनी के साथ क्रीम कलर की स्लिक शेरवानी में नजर आए।  

Nandini-Anurag

दोनों की शादी की रस्‍में 29 जनवरी से शुरू हुई थीं और शादी से पहले मेहंदी, हल्‍दी और संगीत की रस्‍में हुईं। 

Nandini-Anurag

बता दें की नंदिनी दिल्ली की रहने वाली हैं। अनुराग और नंदिनी ने शादी दिल्ली में की। प्रयागराज के रहने वाले अनुराग शादी का रिसेप्शन अपने गृहनगर में ही आयोजित करेंगे। माना जा रहा है रिसेप्शन का आयोजन अगले हफ्ते दिया जाएगा। 

Nandini-Anurag

Nandini-Anurag

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 

 



from Entertainment News https://ift.tt/2RVLTy4
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments