VIDEO: आग की तरह फैल रहा आम्रपाली दुबे का हॉट सांग ‘लगा के वैसलीन’
नई दिल्ली । भोजपुरी फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की फिल्म 'मेहंदी लगा के रखना' के तीसरे पार्ट का नया गाना 'लगा के वैसलीन' रिलीज कर दिया है। इस गाने में आम्रपाली और खेसारी लाल की जबरदस्त बॉन्डिंग आप भी पागल कर देगी।
इस गाने में आम्रपाली के ठुमके काफी शानदार हैं। इस गाने को खेसारीलाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है। लिरिक्स यादव राज ने तैयार किया है, जबकि फिल्म के संगीतकार रजनीश मिश्रा हैं।
इस गाने को मिल रहे रिस्पांस से लगता है कि गाना ‘लगा के वैसलीन’ भोजपुरी ऑडियंस पर नशे की तरह चढ़ने लगी है। आम्रपाली ने इस गाने में अब तक का सबसे आकर्षक डांस स्टेप्स किये हैं।
बता दें कि यशी फिल्म्स, अभय सिन्हा और ईज माय ट्रिप डॉट कॉम प्रस्तुत और रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेंमेंट बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ के निर्माता निशांत उज्जवल और लेखक, संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं।
यह खबर भी पढ़े:स्वयंवर वाले शोज को लेकर राखी का खुलासा, शादी करने के लिए कौन सा भला लड़का मिलेगा?
मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166
from Entertainment News https://ift.tt/2PQVHrN
via IFTTT
Post a Comment
0 Comments