Responsive Ad

नेहा-आदित्य की शादी से पहले आया उदित नारायण का चौकाने वाला खुलासा, जानकार आप भी हो जायेंगे Shocked

नई दिल्ली । टीवी शो इंडियन आइडल 11 में इन दिनों नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण की शादी को लेकर कई खबरें चर्चा का विषय बनी हुई है। खबरों के मुताबिक दोनों की शादी 14 फरवरी को होनी है। लेकिन इसी बीच अब उदित नारायण ने एक बड़ा खुलासा किया है जो काफी चौंकाने वाला है। 

Neha-Aditya

आदित्य के पिता उदित नारायण ने एक इंटरव्यू में कहा है कि, 'ये सब महज इंडियन आइडल 11 की टीआरपी बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। क्योंकि नेहा इस शो की जज हैं और आदित्य एंकर। काश ये शादी की खबरें सच होतीं। नेहा बहुत अच्छी लड़की है, वो हमें बहुत पसंद है। हमें उसे अपनी बहू के रूप में देखना बहुत पसंद करेंगे'।

Neha-Aditya

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत करते हुए उदित नारायण ने कहा, 'आदित्य हमारा एकलौता बेटा है। हम उसकी शादी का इंतजार कर रहे हैं। अगर शादी की अफवाह सत्य होती हैं, तो हम दुनिया से खुशनसीब मां-बाप होंगे, लेकिन आदित्य ने इस बारे में अभी कुछ शेयर नहीं किया है'।

Neha-Aditya

कुछ दिनों पहले आदित्य ने नेहा से शादी के लिए चैनल पर हां की थी। आदित्य ने कहा था कि वह नेहा से 14 फरवरी को शो में ही शादी करेंगे। चैनल ने दोनों की शादी का कार्ड भी छपवाया था। 

यह खबर भी पढ़े:फिल्मों और एक्टिंग से ज्यादा अपनी जिम लुक की चर्चा होने से मायूस जाह्नवी

यह खबर भी पढ़े:KGF 2 में रमिका सेन का किरदार निभाएंगी रवीना टंडन, संजय दत्त बनेंगे अधीरा

मात्र 289/- प्रति sq. Feet में जयपुर में प्लॉट बुक करें 9314166166

 



from Entertainment News https://ift.tt/3buxXmc
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments